Bhopal Crime News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 6 के सामने एक युवक के साथ मारपीट कर उसका पर्स छीनने का मामला सामने आया था। घटना को 4 दिन बीतने के बाद भी पुलिस लुटेरों को नहीं तलाश पाई है पीड़ित युवक ने जीआरपी झांसी में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। केस डायरी आने के बाद मंगलवारा पुलिस ने असल कायमी कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। घटना गत तीस मई की बताई गई है। एफआईआर चार दिन पहले हुई थी।
मंगलवारा पुलिस के मुताबिक कुनाल पाराशर (21) हनुमानगंज में रहता है और दिल्ली से लॉ की पढ़ाई कर रहा है। गत 30 मई को वह दिल्ली जाने के लिए घर से निकला था। उसे एक दोस्त अपनी मोटर सायकिल से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 6 के सामने छोड़ने पहुंचा था। इस दौरान स्टेशन के बाहर कुनाल का एक व्यक्ति से विवाद हो गया। इस पर उक्त व्यक्ति ने कुनाल के साथ मारपीट करते हुए उसका पर्स छीन लिया। पर्स में 800 रुपए नकद, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज रखे हुए थे। उस वक्त उसे यात्रा करना जरूरी था, इसलिए कुनाल ट्रेन में बैठकर रवाना हो गया। रास्ते में उसने जीआरपी को सूचना दी और झांसी जीआरपी के पहुंचने पर मारपीट और लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई। घटनास्थल भोपाल के मंगलवारा थाना क्षेत्र की होने के कारण डायरी मंगलवारा थाने भेजी गई थी, जहां पुलिस ने असल कायमी कर ली है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि स्टेशन के बाहर बाइक खड़ी करने की बात को लेकर किसी आटो वाले से उसका विवाद हुआ था। इस दौरान आटो चालक ने उसके साथ मारपीट की, तभी उसका पर्स गायब हो गया था। पुलिस स्टेशन के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
Posted By:
- Font Size
- Close