भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। शहर के हबीबगंज थाना इलाके में एक होटल का मैनेजर दो लोगों की कारें हड़पकर फरार हो गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

हबीबगंज थाना पुलिस के मुताबिक सरस्वती नगर, शाहपुरा निवासी 22 वर्षीय रवि बंसल कार चलाने का काम करता है। रवि और उसके दोस्त कमलेश ने ई- स्क्वायर रेस्टोरेंट के मैनेजर पवन तेजवानी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें उन्‍होंने बताया कि वे पवन को करीब 10 साल से जानते थे। पवन ने रवि की कार 25 हजार रुपये मासिक किराये पर ट्रैवल्स में लगवाने का लालच दिया था। उसकी बातों में आकर रवि ने दो मई को अपनी कार अरेरा हिल्स पर पवन के सुपुर्द कर दी थी। कार लेने के बाद से पवन अपना फोन बंदकर गायब हो गया। उधर कमलेश ने बताया कि पवन उसकी कार 13 अप्रैल को दो दिन के लिए मांगकर ले गया था। उसके बाद कार वापस नहीं की।

आंधी में घर की दीवार गिरी, महिला की मौत

रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित गांव खारपी में गुरुवार रात आंधी तूफान ने एक महिला की जान ले ली। तेज हवा के कारण उसके मकान की दीवार गई थी। मलबे में दबकर महिला ने दम तोड़ दिया। रातीबड़ थाना पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय विमला पत्नी विनोद कुमार मालवीय ग्राम खारपी में परिवार के साथ रहती थी। उसके दो छोटे बच्चे है। पति सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है। गुरुवार शाम को पति विनोद ड्यूटी चला गया था। रात करीब आठ बजे दोनों बच्चे घर के बाहर थे, जबकि विमला शेड में बने घर के अंदर थी। रात में आंधी चलने के दौरान अचानक उसके मकान की दीवार ढह गई। शेड में लगी लोहे की चादरें भी घर के अंदर गिर गईं। घटना की सूचना मिलते ही पड़ोस में रहने वाला उसका देवर मौके पर पहुंचा। गांव वालों की मदद से विमला को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल ले गया। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने विमला को मृत घोषित कर दिया।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp