भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी की जहांगीराबाद थाना पुलिस ने नगरसेवा की लाल बसों में सक्रिय जेबकट गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास एक पुलिस कर्मचारी का चोरी गया मोबाइल फोन और चुराई गई स्कूटी भी बरामद की गई है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
जहांगीराबाद थाना प्रभारी शाहबाज खान ने बताया कि आशीष जैन ग्वालियर में एएसआइ के पद पर पदस्थ हैं। 15 मार्च को वह किसी काम से भोपाल आए थे। यहां पर लाल बस में सफर के दौरान लिली टाकीज के पास तीन बदमाशों ने उनकी जेब से मोबाइल फोन चोरी कर लिया था। संदेह के आधार पर उन्होंने इनमें से एक युवक को पकड़ लिया था, लेकिन उसके दो साथी मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए थे। उस वक्त पकड़े गए युवक यूसुफ उर्फ नड्डू ने अपने दोनों फरार साथियों के नाम सोहेल उर्फ दिलावर और अरुण बताए थे।
पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर सोहेल को गिरफ्तार कर उसके पास से आशीष जैन का मोबाइल फोन बरामद कर लिया। एमपी नगर स्थित अर्जुन नगर झुग्गी बस्ती में रहने वाले सोहेल से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर चोरी की स्कूटी भी बरामद की गई है। पुलिस इस मामले में फरार तीसरे बदमाश अरुण की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
इनामी बदमाश पिस्टल के साथ गिरफ्तार

Bhopal News: कबाड़ के जुगाड़ से बनाई पांच टन वजनी विश्व की सबसे बड़ी 'रुद्र वीणा' अटल पथ पर स्थापित
यह भी पढ़ें उधर, क्राइम ब्रांच ने लंबे समय से फरार पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। तलाशी में उसके पास से पिस्टल भी बरामद की है। आरोपित के खिलाफ विभिन्न थानों में 28 मामले दर्ज हैं। एडीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेंद्र चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि फरार बदमाश अशफाक उर्फ हेटू सेंट्रल लायब्रेरी के पास कार में बैठा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया। तलाशी में उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई। उसकी मैगजीन में एक कारतूस भी था।
Posted By: Ravindra Soni
- Font Size
- Close