भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। जिस कुर्सी-टेबल पर बैठकर शराब पकड़ने गया आबकारी अमला खाली हाथ वापस लौट जाता था, रविवार को जब मुखबिर की सूचना पर अधिकारियों ने छापा मारा तो उन्हीं टेबलों के पायों ने शराब की बोतलें उगलना शुरु कर दिया। दरअसल पुलिस और आबकारी अधिकारियों से बचने के लिए ढाबा संचालक फोल्डिंग टेबलों के नीचे देसी शराब के क्‍वार्टर छिपाकर रखता था। उड़नदस्ता की टीम पूरा ढाबा खंगाल लेती थी और टेबल के नीचे दबी शराब पर उसका ध्यान नहीं जाता था।

आबकारी कंट्रोलर सजेंद्र मोरी ने बताया कि आरोपी दीपक चौकसे आनंद नगर में रहता है। गांधी नगर में वह चौकसे ढाबा का संचालन करता है। यहीं से वह अवैध शराब का कारोबार भी करता था। बीते तीन महीने में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने दो बार छापामार कार्रवाई की, लेकिन ढाबे में शराब नहीं मिली। जबकि इसके खिलाफ निरंतर शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों ने इस काम में कुछ मुखबिरों को लगा दिया। इसके एक सप्ताह के अंदर ही आबकारी विभाग को मुखबिर ने सूचना देकर बताया कि ढाबे में अवैध शराब की खेप आई है। यदि अभी छापामार कार्रवाई की गई तो हजारों रुपये की अवैध शराब बरामद हो सकती है। जिसके बाद सजेंद्र मोरी ने एक टीम बनाकर चौकसे ढाबे में छापा मारा, तो कुर्सी-टेबल के नीचे से 200 देशी मदिरा के क्‍वार्टर बरामद हुए। इसकी कीमत लगभग पांच हजार रुपये बताई जा रही है।

एक टेबल में छिपा देते थे 40 बोतलें

ग्राहक जिस टेबल पर बैठकर शराब पीता था, उसके खोखले पायों (टेबल के पैर) में और नीचे 30 से 40 प्लास्टिक की बोतले छिपाकर रखते थे। इसकी जानकारी ग्राहक को नहीं लगती थी, क्योंकि शराब से भरी प्लास्टिक की बोतले टेबल के नीचे टेप से चिपका दी जाती थी। कोई सोचता भी नहीं था, कि इसके नीचे शराब होगी। इसी गलतफहमी का शिकार आबाकरी विभाग के अधिकारी भी हुए। जब भी छापामार कार्रवाई करते, ढाबे में कुछ नहीं मिलता था। और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता था।

डेढ़ क्विंटल महुआ लहान व 39 लीटर कच्ची शराब जब्‍त

इधर, आबकारी अमले ने रविवार सुबह पांच बजे गांधी नगर क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए डेढ़ क्विंटल महुआ लहान और 39 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्‍त की है। यहां लोग बड़ी संख्या में घर के अंदर कच्ची शराब बनाने के लिए हाथभट्टी लगाकर रखे थे। जिला आबकारी विभाग ने रविवार को कुल सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही पकड़ी गई कच्ची शराब और महुआ लहान का नष्ट करवा दिया है।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close