भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। खजूरी सड़क थाना पुलिस ने 12 मार्च की रात चलती बाइक में लात मारकर किसान परिवार से सरेराह नकदी, सोना लूटने वाले तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से लूटे गए मंगलसूत्र व अन्य सामान बरामद कर लिया है। पुलिस उनसे लूट की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

खजूरी सड़क थाना पुलिस के मुताबिक बैरागढ़कलां निवासी 21 वर्षीय मनीष मेहर किसान है। उसने मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें उसने बताया था कि 12 मार्च की रात को वह अपने खेत से अपनी मां और ताई को साथ लेकर बाइक से घर लौट रहा था। रात करीब 11:45 बजे वह ग्राम बरखेड़ा बोंदर के पास पहुंचा था, तभी स्कूटी से पीछे से आ रहे तीन युवकों ने उसकी बाइक में लात मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी थी। वे लोग सड़क से उठकर संभल पाते, तभी बदमाशों ने पास आकर चाकू अड़ा दिया और उसके पास रखे चार हजार रुपये ले लिए। बदमाशों ने उसकी मां और ताई के गले से सोने के मंगलसूत्र भी लूट लिए थे।

इस मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरखेड़ा बोंदर के पास स्कूटी सें संदिग्ध हालत में घूमते मिले तीन युवकों को हिरासत में लिया। जब उनसे थाने लाकर पूछताछ की गई, तो उन्‍होंने मनीष के साथ लूट करना कुबूल कर लिया। आरोपितों की पहचान गांधी नगर निवासी 22 वर्षीय श्याम उर्फ अप्पू बंसल, 23 वर्षीय आकाश मराठी एवं बाग उमराव दूल्हा निवासी 20 वर्षीय फैजल के रूप में हुई। तीनों के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर अन्‍य वारदातों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close