भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। कोलार में शुक्रवार को नए तरीके से ठगी का मामला सामने आया है। आनलाइन दवा देने के बहाने 58 वर्षीय महिला से धोखाधड़ी की गई है। महिला ने वन एमजी कंपनी से आनलाइन साढ़े चार हजार रुपये कीमती शुगर-बीपी की दवा मंगवाई थी, जिसके एवज में उन्हें 50 रुपये की हाजमोला की बोतल मिली। जब तक महिला डिलेवरी बाय को रोकती, तब तक वह जा चुका था। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज के आधार पर कोलार पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है। हालांकि घटना के बाद सही आनलाइन दवा देने वाला भी आया, लेकिन उसने उनके साथ अभद्र व्यवहार कर उनको धमकाया और उनसे दवा के रुपये मांगे। जब उन्होंने पूरे मामले में ठगी की बात कही। जब कालोनी के लोग जमा हो गए तो वह चला गया।
जानकारी के मुताबिक मकान नंबर बी-25 आर्चेड कालोनी कोलार निवासी मीना शुक्ला (58) पति एसके शुक्ला गृहणी हैं। उनके पति रेलवे में नौकरी करते हैं। काम के सिलसिले में एसके शुक्ला अधिकांश समय घर से बाहर रहते हैं। मीना की तबीयत खराब रहती है। इस वजह से बेटी रुपाली ने आनलाइन एक एमजी कंपनी से शुगर, बीपी की दवा आनलाइन आर्डर की थी। इसकी कीमत 4617 रुपये थी। इसका उन्होंने पेमेंट भी कर दिया था। बदले में कंपनी ने 50 रुपये कीमत की हाजमोला की शीशी भेज दी। दवा देने आए युवक ने गुरुवार को दवा की डिलेवरी की थी। उसने मुंह पर नकाब पहन रखा था। डिब्बा थमाने के बाद डिलेवरी देकर लड़का तुरंत भाग निकला। इसके बाद महिला थाने पहुंची और शिकायत की। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपित की तलाश में जुटी है।
Posted By: Ravindra Soni
- Font Size
- Close