भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी के हनुमानगंज थाना इलाके के एक होटल में महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस दौरान आरोपित ने अश्लील वीडियो बना लिए थे, जिसे वायरल करने की धमकी देकर महिला को ब्लैकमेल कर रहा था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है तथा आरोपित की तलाश कर रही है।
हनुमानगंज थाना पुलिस के मुताबिक नर्मदापुरम निवासी 39 वर्षीय महिला आंगनबाड़ी में काम करती है। उसका पति सामाजिक कार्यकर्ता है। करीब एक साल पहले उन्होंने अपने मकान का एक कमरा शैलेन्द्र कुमार शुक्ला को किराए पर दिया था। शैलेंद्र मूलत: बसंत विहार, मेरठ का रहने वाला है और प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है। साथ रहने के दौरान महिला और उसके पति के साथ शैलेंद्र के साथ पारिवारिक संबंध बन गए थे। पिछले साल मार्च 2022 में शैलेंद्र ने महिला के पति को बताया कि भोपाल में अच्छी लोकेशन पर एक फ्लैट, जो कम दामों पर मिल सकता है। पति के पास समय नहीं था, इसलिए उसने कह दिया कि भाभी को साथ ले जाकर फ्लैट दिखा लाना। उसके बाद शैलेंद्र महिला को लेकर भोपाल आया और खाना खिलाने के बहाने होटल ले गया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-छह के बाहर होटल के एक कमरे में शैलेंद्र में मुझे कुछ देर ठहरने कहा और कहा कि मैं खाना लेकर आता हूं। इसके बाद फ्लैट देखने चलेंगे। कुछ देर बाद शैलेंद्र खाना और कोल्ड ड्रिंक लेकर वापस लौटा। भोजन करने के बाद महिला बेसुध हो गई। होश में आई तो उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। पूछने पर शैलेंद्र ने दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने की बात कही। उसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसने महिला के साथ एक बार और ज्यादती की। फिर महिला को पैसों के लिए ब्लैकमेल भी करने लगा। परेशान होकर पीड़िता ने घटना की जानकारी पति को दी और उसके बाद हनुमानगंज थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवा दी। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
Posted By: Ravindra Soni