भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में फीडबैक को लेकर भोपाल से इंदौर आगे निकल गया है। शनिवार तक भोपाल से 27,479 लोगों ने फीडबैक दर्ज कराया, जबकि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से 47,652 लोगों ने फीडबैक दिया। हालांकि दोनों ही शहर देश के 10 पहले शहरों की सूची में स्थान बनाए हुए हैं, लेकिन इस प्रतिस्पर्धा में भोपाल को लोगों को और जागरूक करने की जरूरत है। बता दें कि देश में फीडबैक देने में प्रदेश का दूसरा स्थान है, जबकि उत्तर प्रदेश तीन लाख फीडबैक के साथ देश के पहले पायदान पर स्थान बनाए हुए है।
स्वच्छता के मामले में रैंकिंग सुधारने के लिए नगर निगम फीडबैक को लेकर भी पूरा जोर लगा रहा है। इसके चलते शनिवार को नगर निगम आयुक्त वीएस चौधरी कोलसानी ने शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभाकक्ष में स्वच्छता के लिए शहर के विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने शहर में ज्यादा से ज्यादा फीडबैक दर्ज कराने के लिए छात्रों को जागरूक करने की अपील की। निगमायुक्त ने बैठक में कहा कि नागरिकों को स्वच्छता में हर स्तर पर जोड़ने से बेहतर परिणाम आएंगे और देश में भोपाल नंबर एक के पायदान पर जाएगा। यहां स्वच्छता सर्वेक्षण के फीडबैक एवं रैंकिंग के संबंध में प्रस्तुतीकरण के जरिये प्राचार्यों को जानकारी दी गई। साथ ही बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के तहत भोपाल को उच्च रैंकिंग में लाने के लिए टोल-फ्री नंबर 1969 पर कॉल करें और पूछे गए प्रश्नों का सकारात्मक जवाब दें। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से फीडबैक भी दर्ज कराया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना समेत शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
प्रदेश की देश में यह स्थिति
राज्य-- फीडबैक संख्या
उत्तर प्रदेश -- 10 लाख 65 हजार 078
मध्य प्रदेश -- 7 लाख 57 हजार 684
आंध्रप्रदेश -- 5 लाख 85 हजार 698
तेलंगाना -- 5 लाख 63 हजार 432
गुजरात -- 3 लाख 72 हजार 727
हरियाणा -- 1 लाख 58 हजार 810
दिल्ली -- 1 लाख 38 हजार 607
महाराष्ट्र -- 1 लाख 1 हजार 613
Posted By: Ravindra Soni
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Bhopal News in Hindi
- #Bhopal Latest News
- #Bhopal Samachar
- #MP News in Hindi
- #Madhya Pradesh News
- #भोपाल समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार
- #Clean india Survey
- #cleanliness survey