Bhopal Local Body Election 2022 :भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूरे होने के बाद अब जिला पंचायत की ग्राम पंचायतों में सरपंच पद की मतगणना के रूझान पता चलने के बाद आरोप - प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कलेक्ट्रेट में सोमवार को ग्राम पंचायत काछी बरखेड़ा, निपानिया सूखा, छावनी पठार और नांदनी सहित अन्य पंचायतों में फर्जी तरीके से मतदान करने की शिकायत की है। उन्होंने एसडीएम आकाश श्रीवास्तव को शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि गांव के सचिव, पूर्व सरपंच और अधिकारियों ने मिलकर फर्जी मतदान कराया है। एसडीएम ने आवेदन लेकर उन्हें जांच कराने का आश्वासन दिया है। जिला पंचायत भोपाल के फंदा विकासखंड की ग्राम पंचायत काछी बरखेड़ा से सरपंच पद के प्रत्याशी नर्बदा प्रसाद अहिरवार, कमल सिंह और घनश्याम ने आरोप लगाए हैं कि केंद्र क्रमांक सात पर उनके प्रतिनिधियों को अंदर नहीं जाने दिया। ग्राम पंचायत ईंटखेड़ी के सचिव गुलाब सिंह मेहरा की पत्नी रेखा मेहरा सरपंच पद के लिए प्रत्याशी थीं। उन्हें जिताने के लिए शाम पांच बजे मतदान होने के बाद देर रात मतगणना की गई। पीठासीन अधिकारी ने पर्ची भी नहीं दी और बताया कि 86 मतपत्र चोरी हो गए हैं। वह पर्ची नहीं देने का कहते हुए वहां से चले गए। गब्बर सिंह, अभिलाष और रामनाथ द्वारा केंद्र में घुसकर मतगणना को दूषित किया गया है। वहीं ग्राम पंचायत छावनी पठार के सरपंच पद के प्रत्याशी खेमचंद्र केवट, भावना सोनी, रमेश साहू, अवधेश, नेहा सराठे, राकेश विश्वकर्मा आदि ने फिर से चुनाव कराने की मांग की। उन्होंने शिकायत की है कि सरपंच पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था, लेकिन सामान्य वर्ग की सुलेखा राजपूत ने आवेदन भरा था। जो कि पूरी तरह से गलत था, मतदान भी फर्जी मतदाताओं ने किए हैं। वहीं निपानिया सूखा के प्रत्याशी तोलाराम ने गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए शिकायत की है कि पहले मुझे दो वोट से जिताया था लेकिन बाद में तीन वोट से दूसरे प्रत्याशी को जीता दिया। इसके अलावा ग्राम नांदनी के दिनेश पटेल, अजय मालवीय, राधेलाल, राकेश नागर, फूलाबाई, सुनील, विजय, दिनेश और हरिनारायण ने शिकायत की है
कि मतदान के समय 70 मत गलत तरीके से डलवाए गए हैं। विजय प्रत्याशी द्वारा मृतक शिव प्रसाद के नाम से और दूसरा फौज में पदस्थ अखलेश के नाम से मत कराया गया है। यह लोग ग्राम नांदनी में उपस्थित नहीं थे।
Posted By: Lalit Katariya
- Font Size
- Close
- # MP Panchayat Election
- # MP Gram Panchayat Chunav 2022
- # Madhya Pradesh Panchyat Election
- # Madhya Pradesh Panchyat Chunav
- # MP Panchyat Election Latest Update
- # MP Panchyat Chunav Latest Update
- # MP Sarpanch Chunav
- # MP Panch Chunav
- # एमपी पंचायत चुनाव 2022
- # मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव
- # एमपी ग्राम पंचायत चुनाव
- # मध्य प्रदेश में सरपंच चुनाव
- # मध्य प्रदेश में पंच चुनाव