भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। शहर के कोलार थाना इलाके में एक 13 माह के बच्चे की घर में रखी पानी की बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। जब यह घटना हुई, उस वक्‍त बच्‍चे के माता-पिता घर आए मेहमानों की आवभगत में लगे थे। बच्चे की तरफ से ध्यान हटते ही वह बाल्टी के पास पहुंच गया था।

कोलार थाने के एसआइ रविंद्र चौकले ने बताया कि अतीक खान ग्राम गेहूंखेड़ा में परिवार के साथ रहते हैं। वह वैल्डिंग का काम करते हैं। उनके तीन बच्चों में सबसे छोटा मुदस्सिर 13 माह का था। पिछले दिनों ही उसने चलना शुरू किया था। वर्तमान में अतीक के माता-पिता रिश्तेदारी में शहर से बाहर गए हुए हैं। 18 मई की सुबह अतीक के घर कुछ मेहमान आ गए थे। सुबह करीब नौ बजे पति-पत्नी मेहमानों की आवभगत करते हुए उनसे बातचीत करने में मशगूल हो गए थे। इस दौरान उनका मुदस्सिर की तरफ से ध्यान हट गया था। वह धीरे-धीरे चलते हुए घर के दरवाजे के पास पानी से भरी बाल्टी के पास पहुंच गया। पानी से खेलते समय संतुलन बिगड़ने से वह सिर के बल बाल्टी में गिर गया।

हालाकि घटना के तुरंत बाद अतीक की पत्नी की नजर बच्चे पर पड़ गई। उसने बच्‍चे को पानी से बाहर निकाला तो उसकी सांस चल रही थी। वे लोग उसे लेकर जेके अस्पताल पहुंचे। 19 मई को उसे न्यूमार्केट स्थित एक निजी अस्पताल में भी भर्ती कराया गया। इसके बाद गुरुवार रात करीब 11:30 बजे बच्चे को लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंचे। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने मुदस्सिर को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत होने से घर में मातम का माहौल है।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp