भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। भोपाल जिले में संचालित 47 गैस एजेंसियों की जांच में 15 गैस एजेंसियों के गोदाम आबादी क्षेत्र में मिले हैं। इनमें से पांच एजेंसियों के गैस गोदाम तो लालघाटी में गुफा मंदिर क्षेत्र में ही बने हैं। खजूरीकलां और रातीबड़ में तीन-तीन तथा बैरागढ़ गांव में दो एजेंसियों के गोदाम हैं, जो कि घनी आबादी से घिरे हैं। इन्हें स्थानांतरित करने के लिए रसूलिया गोसाई में चार हेक्टेयर और रातीबड़ में 16 हेक्टेयर जमीन तलाशी गई है। यहां जमीनों को आवंटित करने के बाद टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की तरफ से आसपास नई आबादी न बसने के लिए यह जमीन आरक्षित करवाई जाएगी।
बता दें कि सुभाष नगर, छोला, चांदबाड़ी, सी-सेक्टर गोविंदपुरा, बरखेड़ी खुर्द, नारियखेड़ा और कैलाश नगर की घनी आबादी के बीच में गोदाम बने हैं। अगर कभी इन सभी गैस गोदामों में हादसा हुआ तो लाखों की आबादी का प्रभावित होना तय है। इधर, 47 में से 27 गैस एजेंसियों के गोदाम, आबादी क्षेत्र से दूर मिले हैं। इसमें कोलार, बैरसिया और हुजूर के ग्रामीण क्षेत्र की करीब 15 गैस एजेंसियां शामिल हैं। इसके चलते शहर में इन एजेंसियों के गोदामों को शिफ्ट करने के लिए सरकारी जमीन तलाशी जा रही है। यह जमीन प्रीमियम और भू-भाटक जमा कराकर सरकार लीज पर गैस एजेंसियों को उपलब्ध कराएगी।
इन 27 गैस एजेंसियों के गोदाम हैं आबादी से दूर
भेल को-ऑपरेटिव सोसायटी, विनीत गैस एजेंसी, सुभांकर इंडेन, चंद्रकांता गैस एजेसी, ब्लू फ्लेम, नैनिका, विनायक, श्रद्धा, शिवा भारत, कोलार इंडेन, दिलीप बीसीसीएल, सैनी गैस एजेंसी व राय गैस एजेंसी सहित कुल 27 गैस एजेंसियों के गोदाम शहर और आबादी से बाहरी क्षेत्र में स्थित हैं।
शहर में इन 15 गैस एजेंसियों के गोदाम घनी आबादी के बीच हैं
राजीव इंटरप्राइजेज : बरखेड़ी खुर्द, रहवासी क्षेत्र में
आरके डिस्ट्रीब्यूटर : लालघाटी गुफा मंदिर, बरेठा झुग्गी बस्ती
जौहर गैस एजेंसी : सी-सेक्टर गोविंदपुरा, घनी आबादी में
बीएस एंड सर्विस गैस एजेंसी : लालघाटी गुफा मंदिर, बरेठा झुग्गी बस्ती
अभिषेक गैस एजेंसी : खजूरीकलां, घनी आबादी में
फिनिक्स गैस एजेंसी : रातीबड़, घनी आबादी में
गुरुनानक गैस एजेंसी बैरागढ़
कुकवेल गैस एजेंसी : बैरागढ़कलां, रहवासी क्षेत्र में
ममता गैस एजेंसी : लालघाटी गुफा मंदिर, बरेठा झुग्गी बस्ती
सुनील जनरल स्टोर : कैलाश नगर, घनी आबादी में स्कूल व कैलाश नगर झुग्गी बस्ती
बुक एंड कुक : लालघाटी गुफा मंदिर, मंदिर परिसर
सराह गैस एजेंसी : लालघाटी गुफा मंदिर, बरेठा झुग्गी बस्ती
रूपा गैस एजेंसी : सेवा मंडल गांधी आश्रम परिसर नारियल खेड़ा, रहवासी क्षेत्र में
प्रदीप गैस एजेंसी : सुभाष नगर शमशान घाट के पास, घनी आबादी में
रचना गैस एजेंसी : छोला रोड, टिंबर मार्केट के पास रहवासी क्षेत्र में
इन बिंदुओं के आधार पर हुई जांच
- गैस एजेंसियों के पास विस्फोटक लाइसेंस है या नहीं।
- गैस एजेंसी को कंपनी द्वारा जारी किया गया लाइसेंस, अथारिटी लेटर।
- नापतौल की प्रमाणित कॉपी और गोदाम का नक्शा गोदाम पर होना अवश्यक है।
- गैस गोदाम 15000 वर्गफीट में बना है तथा गैस गोदाम में मुख्य द्वार की दूरी नौ मीटर होनी चाहिए।
- घनी आबादी से गोदाम कितनी दूरी पर है।
- गोदाम में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम है या नहीं।
Posted By: Ravindra Soni
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे