भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे सूखी सेवनिया के पास माल भाड़ा परिवहन के लिए प्राइवेट फ्रेट टर्मिनल बनाएगा। इसका काम 6 महीने के भीतर शुरू हो जाएगा। इसके बनने से राजधानी भोपाल समेत मध्य प्रदेश के व्यापारी और उद्योगपतियों को ट्रेनों के जरिए माल भाड़ा परिवहन में सहूलियत होगी। यह काम रेलवे निजी डेवलपर से करवा रहा है। इसमें रेलवे की राशि खर्च नहीं होगी। रेलवे तय समय पर माल भाड़े की लोडिंग अनलोडिंग यहीं से कराएगा।
भोपाल रेल मंडल की तरफ से जानकारी दी है कि मंडल के सूखी सेवनिया स्टेशन के पास प्राइवेट फ्रेट टर्मिनल के निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। इसके लिए एक प्राइवेट कंपनी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। रेलवे ने कंपनी की जमीन व उसके खुद के खर्चे पर फ्रेट टर्मिनल के निर्माण की स्वीकृति दी दिए है। रेलवे निजी भागीदारी से सूखी सेवनिया स्टेशन की डाउन लूप लाइन को कॉमन करने का काम भी काम करेगा।
डीआरएम उदय बोरवणकर ने बताया कि इस प्राइवेट फ्रेट टर्मिनल के निर्माण का प्रकरण तकनीकी कारणो से लंबित था, मंडल को उसको गति दी और निरंतर किये गए प्रयासों के फलस्वरूप निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। फ्रेट टर्मिनल का निर्माण हो जाने पर लोडर्स को सर्व सुविधा सम्पन्न फ्रेट टर्मिनल प्राप्त होगा। इससे लोडिंग-अनलोडिंग बढ़ने से रेलवे की आय में भी बढोत्तरी होगी। जिसका उपयोग मंडल के रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए किया जाएगा। फ्रेट टर्मिनल के निर्माण से व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ेंगी, रोजगार के अवसर खुलेंगे।
Posted By: Lalit Katariya
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Bhopal News
- #Bhopal News in Hindi
- #Bhopal Latest News
- #Bhopal Samachar
- #MP News in Hindi
- #Madhya Pradesh News
- #भोपाल समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार