भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र स्थित बड़ा तालाब में मंगलवार सुबह नहाने पहुंचे युवक की डूबने से मौत हो गई। उधर सूखी सेवनिया थाना पुलिस ने दो दिन से लापता बालक का शव पानी से भरी खदान से बरामद किया है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि बालक वहां कैसे पहुंचा था।
श्यामला हिल्स थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब आठ बजे एक युवक बड़ा तालाब में शीतलदास की बगिया के पास नहाने के लिए पहुंचा था। घाट की सीढ़ियां उतरते हुए वह गहरे पानी में पहुंच गया। तैरना नहीं आने के कारण वह गहरे पानी में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही गोताखोर शेख आसिफ मौके पर पहुंचा। उसने युवक को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान अशोका गार्डन स्थित इकबाल कालोनी निवासी 29 वर्षीय अमजद पुत्र वली उर रहमान के रूप में हुई। वह मंगलवार सुबह अपने दोस्त नवजोत सिंह के साथ तालाब पर नहाने पहुंचा था। नवजोत ने पुलिस को बताया कि सीढ़ियों से पैर फिसल जाने के कारण अमजद गहरे पानी में चले गया था। उसे तैरना भी नहीं आता था।
लापता बालक का शव खदान में मिला
उधर सूखी सेवनिया थाना पुलिस ने सोमवार सुबह ओमकार सेवनिया स्थित पानी से भरी पत्थर खदान से एक किशोर का शव बरामद किया था। मृतक की पहचान बसंत कुंज, अयोध्या नगर निवासी 11 वर्षीय मिलन पुत्र मोहन नरवरिया के रूप में की गई। मिलन शनिवार को अपने घर से लापता हो गया था। स्वजन ने अयोध्या नगर थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। बालक के बारे में पता नहीं चलने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का भी केस दर्ज कर लिया था।
Posted By: Ravindra Soni
- # Bhopal News
- # Death by drowning
- # youth drowned
- # Bhopal News in Hindi
- # Bhopal Latest News
- # Bhopal News today