भोपाल, नवदुनिया रिपोर्टर। कीचड़ से सने रास्तों पर तेज रफ्तार से दौड़ती कारें। एक-दूसरे को हराने की जद्दोजहद और स्पीड में जोर से उछलती गाड़ियों को देखकर रोमांचित होते दर्शक। कलियासोत डेम पर बुधवार को स्पोर्ट्स प्रमोटर ग्रुप की ओर से अच्छी बारिश के लिए टोटके रूप में मड कार रैली का आयोजन किया गया। जैसे ही रैली शुरू हुई और शहर में तेज बारिश का दौर भी शुरू हो गया। इससे रैली का रोमांच भी दोगुना हो गया। इस पर दर्शक यह कहते हुए देखे गए कि कार रैली का टोटका काम आया और बारिश का दौर शुरू हो गया।
बुधवार की शाम बारिश शुरू हो जाने से दर्शकों में मड रैली के रोमांच को लेकर उत्साह जाग गया, वहीं बारिश के साथ ही रैली में शामिल प्रतिभागियों ने और उत्साह और उमंग के साथ ट्रैक पर गाड़ियां दौड़ाई।
शहर के आस-पास के प्रतिभागी हुए शामिल
इस मौके पर एसपीजी के चेयरमैन अरुणेश्वर सिंह देव कहते हैं कि हर साल की तरह ही इस बार भी ग्रुप ने टोटका कार रैली का आयोजन किया गया। यह एक तरह का टोटका है, जिससे शहर में तेज बारिश हो सके। इस रैली में शहर के 80 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस रैली में प्रदेश के कई राइडर्स ने अपने जोश, जूनुन और हौंसले का दम दिखाया। रैली शाम 5 बजे शुरू हुई, जिसमें शहर के अलावा, रायसेन, सीहोर और विदिशा के राइडर्स भी शामिल हुए। यह रैली दो कैटेगरी पेट्रोल और डीजल में हुई। रैली को देखने शहर और आसपास के स्थानों से बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही
छह किमी का बनाया गया था ट्रैक
इस रैली के लिए छह किमी का ट्रैक बनाया है। इसमें मड और ऊंचाई को ध्यान में रखा गया है। 100 से 120 किलोमीटर की रफ्तार से इस ट्रैक पर दौड़ती गाड़ियों के प्रतिभागियों का उत्साह भी देखते ही बनता है। इस रैली में महिला ड्राइवर्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसमें 18 वर्ष की सबसे कम उम्र की महिला ड्राइवर ने भी अपना दमखम दिखाया। रैली में तेजी से भागती ऊंचे-नीचे रास्तों पर पानी और कीचड़ को पार करती हुई सभी को अचंभित करती हुई गाड़ियों और उनके चालकों के साहस को अपने कैमरों में कैद करते दर्शकों में भी काफी उत्साह देखने को मिला।
Posted By: Saurabh Mishra
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे