भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। पुराने शहर में स्‍थित भारत टाकीज ओवरब्रिज को मरम्‍मत के बाद गुरुवार से लोगों की आवाजाही के लिए पुन: खोल दिया गया। प्रदेश के चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री और स्‍थानीय विधायक विश्‍वास कैलाश सारंग ने इस ओवरब्रिज का लोकार्पण किया। इस दौरान शहर की महापौर मालती राय समेत निगम के अधिकारी व कुछ पार्टी कार्यकर्ता भी उनके साथ रहे। लोकार्पण के बाद मंत्री सारंग ने ब्रिज के ऊपर से जीप भी दौड़ाई। वर्ष 1972 में निर्मित भारत टाकीज आरओबी के कुल 360 बेयरिंग सहित 15 एक्सपोनशन जॉइंट बदले गए हैं। इस रिनोवेशन कार्य के लिए आरओबी पर बीते एक माह से आवागमन बंद था। इंजीनियरों का कहना है कि रिनोवेशन के बाद ब्रिज की उम्र करीब 25 साल बढ़ गई है।

गौरतलब है कि 8 मई को आरओबी का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सारंग ने तब रिनोवेशन में हो रही लेटलतीफी पर नाराजगी जताते हुए लोनिवि के इंजीनियरों को फटकार लगाई थी और 25 मई तक मरम्‍मत का काम पूरा करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद ब्रिज पर लोकार्पण के पोस्टर-बैनर भी लगा दिए गए थे। मंत्री की फटकार के बाद रिनोवेशन के काम में तेजी आई और आज सुबह मंत्री सारंग ने ब्रिज का लोकार्पण कर दिया।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp