भोपाल (राज्य ब्यूरो)। राजधानी के अशोका गार्डन क्षेत्र स्थित मां मंशादेवी मंदिर की गली में मंगलवार को 'आया रे खिलौने वाला खेल-खिलौने लेके आया रे" गीत गूंज रहा था। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए जनसहयोग से खिलौने इकठ्ठे करने ठेला लेकर निकले। मुख्यमंत्री की इस सहृदयता को देख लोग मुक्तकंठ से तारीफ करने लगे। फूलों से सजा हाथ ठेला लेकर 'मामा' शिवराज करीब आठ सौ मीटर का सफर पौने तीन घंटे में तय कर पाए। इस दौरान हजारों लोगों ने टीवी, बर्तन, कैरम बोर्ड, खेल-खिलौने सहित आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए उपयोगी सामान दान किया। मकानों की छतों पर ख्ाड़े बच्चों ने मामा-मामा कहकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया, तो मुख्यमंत्री ने भी हाथ हिलाकर सभी को दुलार दिया। क्षेत्र से आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 10 ट्रक (पिकअप एवं 407 वाहन) सामान और दो करोड़ रुपये इकठ्ठे हुए हैं।
Bhopal News: कार्यक्रम स्थल पर लगा उपहारों का अंबार#mpnews #cmshivraj https://t.co/ceiPswg9im pic.twitter.com/lpHk4tnOop
— NaiDunia (@Nai_Dunia) May 24, 2022
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सालभर में कुपोषण मिटाने का संकल्प लें। इस हफ्ते भोपाल और एक महीने में प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली पहुंच जाए। ताकि वाटर कूलर, टीवी का उपयोग हो सके। उन्होंने कहा कि आज से यह प्रदेश का अभियान बन गया। सचमुच में मैं भावुक हूं। भावविभोर करने वाले दृश्य थे। बच्चों ने अपनी गुल्लक भेंट कर दी। लोगों ने सामान नहीं अपना प्यार दिया है। विश्वास से कहता हूं कि इस भावना के आधार पर हम आंगनबाड़ी केंद्रों की दशा बदल देंगे। उन्होंने आमजन से अपील किया जन्मदिन, शादी की सालगिरह पर आंगनबाड़ी के बच्चों को दूध पिलाएं। उनके लिए कुछ करें। ये जन अभियान बन जाए। जैसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता को बनाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद, विधायक, मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि आज से ही अपने-अपने क्षेत्रों में जनता को साथ लेकर निकल जाएं और आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए खिलौने इकठ्ठे करें। इससे पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री और क्षेत्रीय विधायक विश्वास सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नई पहल की है, उन्होंने देश की राजनीति में यह स्थापित किया है कि सरकार सिर्फ अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों के भरोसे नहीं चल सकती। लोगों का इस तरह से घरों से निकलना इस बात का परिचायक है कि जनता ने इस अभियान को स्वीकार कर लिया है। राजधानी की विभिन्न् संस्थाओं ने एक करोड़ रुपये भेंट किए और 50 से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया है। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक कृष्णा गौर, भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर सहित अन्य उपस्थित थे।
मेरे दुबले हाथों में दर्द होने लगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी कल्पना नहीं थी कि एक अपील पर सड़क पर जन सैलाब उमड़ पड़ेगा। आज सामान लेते-लेते मेरे तो दुबले-पतले हाथ दर्द करने लगे। लोगों ने सिर्फ सामान नहीं अपनी भावनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा अशोका गार्डन, भोपाल से आंगनवाड़ियों के बच्चों के लिए सामग्री एकत्रीकरण के अभियान का शुभारंभ#AdoptAnAanganwadi#MamaKiAaganwadi https://t.co/D53y2J7Xsj
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 24, 2022
मुख्यमंत्री नेे अशोका गार्डन क्षेत्र में विवेकानंद चौराहे से मनसा देवी मंदिर तक करीब एक किलामीटर क्षेत्र में पैदल चलते हुए आंगनबाड़ियों के लिए खिलौने और अन्य आवश्यक सामग्री जन-सहयोग से एकत्र की।
कार्यक्रम स्थल पर कुछ बच्चे भगवान शिव, मां पार्वती और रुद्रावतार बजरंगबली के वेश में पहुंचे, जो सबके आकर्षण का केंद्र बने रहे।
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार देंगे एक करोड़ रुपये, गोद लेंगे 50 आंगनवाड़ी
मध्य प्रदेश में आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने एकत्र करने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भोपाल से शुरुआत की। इसकी हर तरह प्रशंसा हो रही है। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट किया कि मुझे बहुत खुशी होगी अगर मैं किसी तरह से आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए कुछ कर सकूं। मुख्यमंत्री ने बताया कि अक्षय कुमार एक करोड़ रुपये देंगे और 50 आंगनवाड़ी भी गोद लेंगे।
सीएम शिवराज की इस नेक पहल को चहुंओर सराहना मिल रही है। स्वामी अवधेशानंद ने सीएम शिवराज की इस पहल की सराहना करते ट्वीट किया कि स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण सुपोषित और शिक्षित बच्चों के द्वारा ही संभव है| अपने "मामा" होने के दायित्व का निर्वहन करते हुए मध्यप्रदेश के बच्चों के सुपोषण सुरक्षा शिक्षा और स्वास्थ्य हेतु माननीय मुख्यमंत्री शिवराज का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय एवं अनुकरणीय है !
VIDEO: LIVE आंगनबाड़ी के लिए खिलौने एकत्र करने हाथ ठेला लेकर निकले सीएम शिवराज#mpnews #cmshivraj https://t.co/ceiPswg9im pic.twitter.com/45ovm8Cknm
— NaiDunia (@Nai_Dunia) May 24, 2022
कवि कुमार विश्वास ने इस अभियान के लिए शुभकामनाएं देते हुए ट्विटर पर लिखा कि जन-भावनाओं को सामाजिक-सरोकारों से जोड़ने का यह एक वरेण्य व उत्तम प्रयास है शिवराज जी। इन प्यारे नौनिहालों के लिए कुछ स्वरचित बाल-साहित्य व अन्य ज़रूरी पुस्तकें भेज रहा हू। मेधावी मध्यप्रदेश के इन नन्हें नौनिहालों को आकाश भर आशीर्वाद। जय हिंद।
वहीं नोबेल पुरस्कार विजेता बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी ने ट्वीट किया कि बच्चों की सुरक्षा,शिक्षा और स्वास्थ्य सरकार के साथ-साथ हमारी साझा जिम्मेदारी है। ये हमारे बच्चे हैं। यह जरूरी है कि सामाजिक संस्थाएं, धर्मगुरु, कारपोरेट जगत, सरकार व नागरिक इनका बचपन बचाने के लिए आगे आएं। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज जी की पहल यही संदेश है। उन्हें मेरी बधाई।
Posted By: Ravindra Soni
- Font Size
- Close