Bhopal News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शनिवार को आदेश जारी कर सीबीएसई स्कूलों को एक अप्रैल के बाद से स्कूल नया सत्र शुरू करने के आदेश जारी किए हैं। इसके बाद स्कूलों ने स्कूल खोलने के समय में बदलाव शुरू कर दिया है। अब राजधानी के सभी सीबीएसई स्कूल तीन अप्रैल से खोले जाएंगे। बोर्ड का मानना है कि मार्च में स्कूल खोलने से बच्चों को परीक्षा के बाद आराम करने का समय नहीं मिल पाता था।आदेश मिलने के बाद राजधानी में जो स्कूल 15 मार्च से शुरू किए थे। उन्होंने भी अभिभावकों को स्कूल बंद करने और तीन अप्रैल से शुरू करने का संदेश भेजने लगे हैं। राजधानी के कुछ स्कूल 20 मार्च के बाद से शुरू होने थे, लेकिन अब तीन अप्रैल से शुरू होंगे।सेंट पाल स्कूल, सेंट जोसेफ कोएड ने भी समय में भी बदलाव करते हुए एक अप्रैल से स्कूल खोलने की तैयारी में हैं। दोनों स्कूल ने अभिभावकों को संदेश भेज दिया है।वहीं सेंट जेवियर्स स्कूल में भी सेशन एक अप्रैल के बाद शुरू होगा।

सेंट फ्रांसिस स्कूल ने नहीं किया बदला समय

कटाराहिल्स स्थित सेंट फ्रांसिस सहित इनके सभी ब्रांच में 15 मार्च से कक्षाएं संचालित की जा रही है।सीबीएसई के आदेश के बाद भी अभिभावकों को स्कूल बंद करने का मैसेज नहीं दिया गया।वहीं जवाहर स्कूल ने भी अब तक स्कूलों को एक अप्रैल से शुरू करने का अादेश जारी किया है।

वर्जन

-सीबीएसई के आदेश के बाद हमारे सभी ब्रांच के स्कूल एक अप्रैल से शुरू होंगे।

वसुंधरा शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी, सेंट जोसेफ कोएड

Posted By: Lalit Katariya

Mp
Mp
 
google News
google News