भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय(आरटीओ)में शुक्रवार को लोगों की भीड़ गई। सुबह 10 बजे से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने,वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड लेने,गाड़ियों की फिटनेस कराने वालों की वजह से आरटीओ परिसर में लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। 25 से 28 तक सात नंबर मानसरोवर कॉम्पलेक्स से कोकता ट्रांसपोर्ट नगर में बने नए भवन में आरटीओ की शिफिटिंग का पता चलते ही शुक्रवार को लोग बड़ी संख्या में काम कराने आए। लोगों का कहना है कि मौजूद आरटीओ से कोकता ट्रांसपोर्ट नगर में 18 किलोमीटर दूर है। इतनी दूर जाकर काम कराने से अच्छा है, जो पेंडिंग कार्य हैं, उन्हें आज ही पूरा करा लें। वाबड़िया कला के रहवासी हरिओम सिंह ने बताया कि लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आया हूं। समाचार पत्रों के जरिए पता चला कि आरटीओ की शिफिटिंग कोकता ट्रांसपोर्ट नगर में होनी वाली है। इतनी दूर आने-जाने में कौन समय खर्च करे, इसलिए लर्निंग लाइसेंस बनवाने की पूछताछ करने और ऑनलाइन आवेदन करने का पता करने के लिए आ गया। ऑनलाइन आवेदन भी करा लिया। इसी तरह कोटरा सुल्तानाबाद में रहने वाले सोनू यादव ने बताया कि अपनी मोटर साइकिल को बेचना है। इसके लिए गाड़ी दूसरे के नाम ट्रांसफर करनी है। इसकी जानकारी लेने आरटीओ आ गया। कोकता में पहुंच जाएगा तो वहां जाने में समय लगेगा, इसलिए सोचा कि शुक्रवार को कम से कम गाड़ी ट्रांसफर कराने की प्रक्रिया तो पता कर लूं। आरटीओ संजय तिवारी ने कहा कार्यालय को नए भवन में ले जाने की तैयारी चल रही है। मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ,परिवहन विभाग के प्रदेशाध्यक्ष श्याम यादव ने बताया कि नए भवन में शिफिटिंग की पूरी तैयारी है।
Posted By: Lalit Katariya
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Bhopal News
- #Bhopal News in Hindi
- #Bhopal Latest News
- #Bhopal Samachar
- #MP News in Hindi
- #Madhya Pradesh News
- #भोपाल समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार