भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी के उपनगर बैरागढ़ में प्रस्तावित एलिवेटेड कारिडोर का काम प्रारंभ होते ही यहां के व्यापारिक संगठन मेन रोड से बीआरटीएस लेन हटाकर सिंगल डिवाइडर बनाने की मुहिम शुरू करेंगे। लेन के कारण कट प्वाइंट पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
मिक्स लेन में जहां दिन भर जाम की स्थिति निर्मित होती है, वहीं लो-फ्लोर बसों के लिए सुरक्षित लेन दिनभर खाली रहती है। वाहन चालक मजबूरी में इस लेन में प्रवेश कर जाते हैं। कई बार सामने से आ रही बसें नजर नहीं आती और दुर्घटनाएं हो जाती हैं।
मार्ग निर्माण के समय ही बैरागढ़ के व्यापारियों ने सीहोर नाके से संतजी की कुटिया तक न्यू मार्केट की तरह सिंगल डिवाइडर बनाने की मांग की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। कांग्रेस की स्थानीय इकाई ने लेन हटाने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया, लेकिन नगरीय प्रशासन विभाग ने लेन हटाने की स्वीकृति नहीं दी।
खतरनाक हुए कट प्वाइंट
बीआरटीएस मार्ग पर जगह-जगह बने कट प्वाइंट खतरनाक हो गए हैं। बस चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं। इससे कट प्वाइंट्स पर क्रासिंग के समय आए दिन अन्य वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार बन रहे हैं। दो दिन पहले ही ईदगाह हिल्स निवासी युवती की कार को लो फ्लोर बस ने टक्कर मार दी। युवती कार से हलालपुर पर यू-टर्न ले रही थी।
सिंगल डिवाइर बनने से यह लाभ भी
सिंगल डिवाइडर बनने से पार्किंग की समस्या का हल भी निकल सकता है। वाहनों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए मेन रोड पर भी पेड पार्किंग बनाने की जरूरत महसूस की जा रही है। कपड़ा व्यापारी संघ के कार्यसमिति सदस्य अनिल आसवानी एवं दिलीप ज्ञानचंदानी का कहना है कि मेन रोड पर पहले की तरह सिंगल डिवाइडर बनना चाहिए। जिस तरह सीहोर नाके के बाद सिंगल डिवाइडर है, इसी तरह पूरे मेन रोड पर लेन हटाकर डिवाइडर बनाने की जरूरत महसूस की जा रही है।
Posted By: Ravindra Soni
- Font Size
- Close