Bhopal News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। उच्च शिक्षा संचालनालय के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) के खिलाफ अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। इससे पूर्व अनुकंपा नियुक्ति को लेकर ओएसडी द्वारा पैसों की मांग करने का एक इंटरनेट मीडिया पर बहु प्रसारित हो रहा है।इससे विभाग की काफी बदनामी हो रही थी,शासन ने ओएसडी को तत्काल निलंबित कर दिया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अरेरा हिल्स थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि शालीमार गार्डन नर्मदापुरम रोड निवासी डॉ. अजय अग्रवाल, उच्च शिक्षा संचालनालय सतपुड़ा भवन में शिकायत शाखा प्रभारी हैं। उनको आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग ने अधिकार पत्र देकर शिकायत करने थाने भेजा था। उन्होंने विभाग की ओर से एक लिखित शिकायत की थी। जिसमें बताया गया था कि उच्च शिक्षा संचालनालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) डॉ. संजय जैन का एक आॅडियो इंटरनेट मीडिया पर बहु प्रसारित हो रहा है। इसमें डॉ. संजय जैन एक व्यक्ति से विभाग में अनुकंपा नियुक्ति कराने के लिए रूपये मांगते हुए सुनाई दे रहे हैं। 16 फरवरी को इस आडियो के सामने आने पर शासन ने डॉ. संजय जैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। इसके साथ ही एक लिखित शिकायत थाना पुलिस में की गई थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपित डॉ. संजय जैन के खिलाफ 7 भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विभाग में चल रही है जांच

संजय जैन के खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है, इसमें अनुकंपा नियुक्ति के भटक रहे है, व्यक्ति की ओर से शिकायत की गई थी कि संजय जैन उनसे रूपये मांग रहे हैं। इस पर जांच के बाद उन पर और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Lalit Katariya

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close