भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की ओर से भोपाल में अंतरराष्ट्रीय थियेटर फेस्टिवल भारत रंग महोत्सव (भारंगम) का आयोजन किया जा रहा है। 22वें भारंगम का आयोजन भारत भवन और मप्र नाट्य विद्यालय, संस्कृति विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। इसके तहत 16 फरवरी से 21 फरवरी तक छह नाटकों का मंचन भारत भवन के अंतरंग सभागार में किया जाएगा। इनमें दो नाटक बंग्ला भाषा के और शेष चार हिंदी भाषा के हैं। इससे पूर्व वर्ष 2010 और 2018 में भारंगम का आयोजन भोपाल में हो चुका है।
इन नाटकों का होगा मंचन : समारोह में पहले दिन शाम छह बजे 'बूढ़ी काकी' का मंचन किया जाएगा। मुंशी प्रेम चंद की कहानी का निर्देशन अतुल यदुवंशी ने किया है। प्रस्तुति स्वर्ग रेपेटरी ग्रुप उत्तर प्रदेश के कलाकार देंगे। 17 फरवरी को महाश्वेता देवी लिखित बयान का मंचन उषा गांगुली के निर्देशन में होगा। प्रस्तुति एनएसडी रेपेटरी के कलाकार देंगे। 18 फरवरी को यास्मीन राना के नाटक रक्तक तो झरोखा (बंगाली) का मंचन शांतनु दास के निर्देशन में होगा। प्रस्तुति कल्याणी कलामंडपम, पश्चिम बंगाल के कलाकार देंगे। 19 फरवरी को हंसूली का मंचन राजकुमार शाह के निर्देशन में होगा। प्रस्तुति संमोहन कला संस्थान आजमगढ़ यूपी के कलाकार देंगे। 20 फरवरी को विलियम शेक्सपियर के नाटक मेकबैथ (बंगाली) का मंचन डा तरुण कुमार प्रधान के निर्देशन में होगा। प्रस्तुति साराभुज ग्रुप मिदनापुर के कलाकार देंगे। महोत्सव के अंतिम दिन प्रीडम आफ च्वाइस का मंचन मुस्कान गोस्वामी और योगेंद्र सिंह के निर्देशन में किया जाएगा। यह प्रस्तुति मुस्कान थियेटर ग्रुप, मुंबई के कलाकार देंगे। इन नाट्य प्रस्तुतियों का समय प्रतिदिन शाम छह बजे से रहेगा।
Posted By: