Bhopal News: भाेपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। शनिवार को जंबूरी मैदान में जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समिति का कार्यक्रम हाेगा। इसमें बड़ी संख्या में लाेगाें के शामिल हाेने की संभावना है। जिसके चलते दाेपहर 12 बजे से कुछ मार्ग परिवर्तित रहेंगे। यातायात व्यवस्था इस तरह रहेगी।
यहां रहेगा यातायात का दबाव
कार्यक्रम के दौरान बोर्ड आफिस, गोविंदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चौराहा, महात्मा गांधी चौराहा, सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहा तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा।
पटेल नगर बायपास, आनंद नगर, रत्नागिरी तिराहा, पिपलानी पेट्रोल पम्प तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग यह रहेगा
:–अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इंकलेव, ऋषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मस्जिद तिराहा, डीआरएम आफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे।
:–पिपलानी/अयोध्यानगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आइटीआइ तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहनों का मार्ग
इन्दौर की ओर से आने वाले- समस्त प्रकार के वाहन खजूरी सड़क, बकानिया डिपो होते हुए मुबारकपुर, लांबाखेड़ा, चौपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए वाहन पार्किंग में पार्क करेंगे।
राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले- समस्त प्रकार के वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेड़ा जोड़, चौपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर से जंबूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए वाहन पार्किंग में पार्क करेंगे ।
सागर/रायसेन की ओर से आने वाले-समस्त वाहन पटेल नगर चौराहा से आनंद नगर पहुँचेंगे एवं जंबूरी मैदान में बायी ओर मुड़कर वाहन पार्किग में पार्क करेंगे ।
होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले-समस्त वाहन 11 मील से आउटर बायपास होकर पटेल नगर चौराहे से बायी ओर मुड़कर अानंद नगर के आगे जाकर बायी ओर मुड़कर जंबूरी मैदान पर वाहन पार्किंग में पार्क करेंगे।
भोपाल शहर से आने वालेे समस्त वाहन
गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के पास वाहन पार्क कर सकेंगे ।
यात्री बसों का आवश्यकतानुसार डायवर्सन इस तरह रहेगा
:–होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आइएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगी। आइएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
:–सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आइएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगी। आइएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
:–इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।
:–गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास, गांधीनगर, लालघाटी चौराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी। इन बसों का लालघाटी से शहर की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।
Posted By: Lalit Katariya
- Font Size
- Close