भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भोपाल आ रहे हैं। वह यहां पर कुछ कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों के सिलसिले में आज अलग–अलग स्थानों पर यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी।
नया भाजपा कार्यालय भूमिपूजन, दोपहर 12:30 बजे
:– सभी प्रकार के भारी वाहनों का सुभाष स्कूल तिराहा से मानसरोवर तिराहा, बोर्ड आफिस चौराहा से गणेश मंदिर तिराहा की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
प्रतिबंधित मार्ग - कार्यक्रम के दौरान मानसरोवर तिराहा से सात नंबर चौराहा की ओर कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात आवागमन पूर्णता बंद रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग-:– सात नंबर चौराहा से मानसरोवर की ओर जाने के लिए साढ़े छह नंबर से प्रगति चौराहा होकर मानसरोवर की ओर एवं सात नंबर चौराहा से ओल्ड कैंम्पियन स्कूल होकर नर्मदा अस्पताल की ओर से अपने गंतव्य की ओर आवागमन कर सकेंगे।
:– मानसरोवर तिराहा से सात नंबर चौराहा, व्यापमं चौराहा, लिंक रोड़ नम्बर-एक की ओर जाने के लिए प्रगति चौराहा होकर शिवाजी नगर, व्यापमं चौराहा, लिंक रोड़ नम्बर-एक, की ओर जा सकेंगे।
:– मानसरोवर तिराहा से अरेरा कालोनी, शाहपुरा चूना भट्टी कोलार रोड की ओर जाने के लिए गणेश मंदिर तिराहा से 10 नंबर मार्केट, या सान्या डायग्नोस्टिक्स सेंटर, एडवोकेट गोधा मार्ग से साढे दस नंबर चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में संभागीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन दोपहर डेढ़ बजे
:– अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के माल वाहक भारी वाहनों का प्रवेश सम्मेलन स्थल की ओर आने वाले मार्गों डीबी सिटी तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
:– रोशनपुरा चौराहा से भारत टाकीज की ओर आवागमन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, लिली टाकीज होते हुये भारत टाकीज की ओर जा सकेंगे। टी.टी.नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर आवागमन करने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपेक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-एक से होते हुए बोर्ड आफिस चौराहा, डीबी माल, प्रेस काम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, र्इओडब्ल्यू आफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-एक, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टाकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगी।
:– नए शहर से नादरा बस स्टैंड, भोपाल रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक छह की ओर जाने वाले वाहन चालक वीआईपी रोड, रायल मार्केट, भोपाल टाकीज, हमीदिया रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे।
:– नए शहर से भोपाल रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म क्र-एक की ओर जाने वाले वाहन चालक एमपी नगर, सुभाष नगर ओवर ब्रिज, प्रभात चौराहा, अशोका गार्डन, 80 फिट रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे।
Posted By: Ravindra Soni
- # Bhopal News
- # JP Nadda
- # JP Nadda in Bhopal
- # BJP President
- # Traffic diversion
- # Bhopal News in Hindi
- # Bhopal Latest News
- # Bhopal News today