Bhopal News: भोपाल(नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी के भीम नगर स्थित लाडली बहना योजना के शिविर में महिलाओं की समस्या जानने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से दो महिलाओं के फार्म भी भरे। साथ ही लाडली बहना योजना के तहत ई-केवायसी के लिए परेशान हो रही महिलाओं से कहा कि यदि मेरी बहनों को फार्म भरने में समस्या होती है, तो सरकार इस योजना की अंतिम तिथि 30 अप्रैल से आगे बढ़ा सकती है।

महापौर परिषद के सदस्य आरके सिंह बघेल ने बताया कि लाडली बहना योजना के तहत ई-केवायसी के लिए नगर निगम के वार्ड और जोन कार्यालय के साथ आंगनबाड़ी में शिविर लगाए जा रहे हैं। योजना का लाभ लेने के लिए यहां बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच रही हैं। इन महिलाओं से मिलने के लिए शनिवार शाम 6.30 बजे मुख्यमंत्री भीम नगर स्थित आंगनबाड़ी में पहुंचे। यहां महिलाओं को परेशान होता देख उन्होंने महिलाओं को आश्वासन दिया कि इस योजना में किसी पात्र महिला को छूटने नहीं दिया जाएगा। सबके फार्म भरे जाएंगे। यदि ई-केवायसी में महिलाओं को परेशानी होती है, तो इसकी अंतिम तिथि आगे भी बढ़ाई जा सकती है। हालांकि महिलाओं द्वारा अन्य परेशानी बताने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए बाद में आउंगा, अभी केवल लाडली बहना योजना की बात होगी।

समग्र आइडी में सुधार करवाने निगम आयुक्त को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री से कुछ महिलाओं ने बताया कि उनकी समग्र आइडी में जानकारी गलत है, जिससे उन्हें लाडली बहना योजना के फार्म भरने में समस्या हो रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी को निर्देश दिया है कि सोमवार से सभी वार्ड कार्यालयों में ई-केवायसी के साथ समग्र आइडी में सुधार करने का काम भी शुरु किया जाए। जिससे कोई भी पात्र महिला इस योजना का लाभ लेने से वंचित ना रहे।

आनलाइन फार्म भरने से विचौलिओं से मिलेगी मुक्ति

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि आफ लाइन फार्म भरे जाते तो कुछ विचौलिए महिलाओं को योजना का लाभ दिलाने के चक्कर में पैसे की मांग करते। लेकिन आनलाइन फार्म भरने से महिलाओं को विचौलियों से मुक्ति मिलेगी। साथ ही इस योजना में पारदर्शिता आएगी। वहीं महिलाओं को आनलाइन ई-केवायसी कराने का शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया, नगर निगम आयुक्त् केवीएस चौधरी, एमआइसी सदस्य आरके सिंह बघेल, जोन अध्यक्ष ब्रजुला सचान समेत बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

Posted By: Lalit Katariya

Mp
Mp