भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी के शाहपुरा इलाके में रहने वाले चतुर्थ श्रेणी शासकीय कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव घर के अंदर फर्श पर बिछे गद्दे पर पड़ा मिला। मुंह से झाग निकलने के कारण फूड प्वाइजनिंग की आशंका जाहिर की गई है। हालांकि मौत के सही कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हो पाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक मूलत: नेपाल निवासी श्याम बहादुर (40) यहां अजय नगर शाहपुरा में अकेला रहता था। वह मध्यप्रदेश राज्य सहकारी संघ में चतुर्थश्रेणी कर्मचारी था और एक वरिष्ठ अधिकारी के बंगले पर तैनात था। बुधवार सुबह करीब छह बजे श्याम बहादुर ने एक साथी कर्मचारी को फोन किया था। उसने बताया कि पेट में तेज दर्द हो रहा है, जिसके चलते वह रातभर सो नहीं पाया है, इसलिए काम पर नहीं आ पाएगा। साथ ही यह भी कहा था कि तबीयत ठीक रही तो फोन लगाकर काम पर आने की जानकारी देंगे। श्याम ने जब बंगले पर पहुंचने की जानकारी नहीं दी तो साथियों ने उन्हें फोन लगाया, लेकिन फोन अटैंड नहीं हुआ। दोपहर को समय उनके एक रिश्तेदार हेमराज को उसे देखने के लिए घर भेजा गया। हेमराज पहुंचा तो दरवाजा भीतर से बंद मिला। अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोला तो श्याम बहादुर गद्दे पर मृत पड़ा मिला। उसके मुंह से झाग निकला हुआ था। अनुमान है कि फूड प्वाइजनिंग के चलते उसकी मौत हुई होगी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
Posted By: Ravindra Soni
- Font Size
- Close