Bhopal News: भोपाल(नवदुनिया प्रतिनिधि)। गर्मी की शुरुआत के साथ-साथ बड़े तालाब के पानी ने अपने किनारे छोड़ना शुरु कर दिए है। इसके अलावा सिंघाडे की फसल भी खत्म हो गई है लिहाजा नगर निगम के झील संरक्षण अमले ने इसकी सफाई पर फोकस करना शुरू कर दिया है। इसको लेकर प्रेमपुरा घाट से लेकर चिरायु तक के हिस्सों में काई और घास निकालने का काम शुरु किया गया है। निगम अमले द्वारा यहां छोटी मशीन के जरिए सफाई शुरु की है।
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि चिरायु के आसपास पानी में काई और अन्य जलीय वनस्पति जमा है, जिसकी सफाई की जा रही है। इसके लिए एक जेसीबी और दो डंफर लगाए गए हैं। जो इसे उठाकर खाद बनाने के लिए प्लांट तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। फिलहाल प्रतिदिन पांच से छह ट्रक काई निकाली जा रही है। अधिकारियों की मानें तो बड़ी मशीन की सुधार का काम तेजी से हो रहा है। दो-तीन में यह सुधरकर तैयार हो जाएगी इसके बाद इसे भी पानी की सफाई में लगाया जाएगा। वहीं बड़े तालाब के अलावा अन्य जलाशयों की सफाई का अभियान भी चलाया जाएगा।
शाहपुरा व छोटा तालाब की भी होगी सफाई
छोटे तालाब पर एसटीपी यानी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार होने के बाद इसके पानी की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। अब यहां सीधे नाले या सीवेज का पानी नहीं मिलता है बल्कि इसे ट्रीट करने के बाद पानी में छोड़ा जाता है। इससे बड़े तालाब के पानी की गुणवत्ता में भी सुधार हो रहा है, साथ ही इसका आक्सीजन लेवल भी बढ़ा है। इसी तरह शाहपुरा में भी सफाई का काम फिलहाल मेन्युअल चल रहा है लेकिन जल्द ही बड़ी मशीन के ठीक होने के बाद झील संरक्षण का अमला बड़े तालाब के अलावा अन्य तालाबों की सफाई करेगा।
इनका कहना
बड़े तालाब में चिरायु हास्पिटल के आसपास गर्मी आने के बाद पानी कम होने लगा है। साथ ही एक मशीन खराब थी, जिसे सुधरवाया जा रहा है। जल्द ही यह मशीन पानी की सफाई का काम करेगी।
संतोष गुप्ता,सिटी इंजीनियर नगर निगम भोपाल
Posted By: Lalit Katariya