भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। स्वच्छता रैंकिंग के लिए कुछ ही दिनों में केंद्रीय सर्वे टीम भोपाल शहर आने वाली है। इससे पहले बुधवार सुबह कलेक्टर आशीष सिंह भोपाल नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले। उन्होंने कुछ कोलोनियो में पहुंचकर लोगों से बातचीत की और सफाई व्यवस्था का भी अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी के अलावा कुछ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

इस दौरान कलेक्टर व निगमायुक्त ने जोन 16 में स्थित सिल्वर सागर स्प्रिंग कालोनी में भ्रमण किया एवं आरआरआर सेंटर यानी रिसाइकल, रिड्यूस रीयूज सेंटर को भी देखा। इसके अलावा उन्होंने कचरा उत्सर्जन को कम करने के प्रयास जैसे बर्तन बैंक, बुक बैंक, थैला बैंक इत्यादि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में स्थित रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का भी मुआयना किया और वहां मौजूद कर्मचारियों से इसकी तकनीक व लागत समेत अन्य बातों को लेकर चर्चा की। उन्होंने कंपोस्ट बनाने के लिए बड़े पत्तियों को बारीक करने के लिए रहवासियों द्वारा स्वयं के खर्चे पर ली गई श्रेडर मशीन का भी निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूकता सराहना की एवं भोपाल में चल रही स्वच्छता प्रतिस्पर्धा हेतु अपने सुझाव व निर्देश भी दिए। उन्होंने भोपाल में हर जोन में प्रथम, द्वितीय स्थान के साथ एक ओवरआल प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान के लिए भी प्रविधान रखने को कहा। उन्होंने कालोनीवासियों को भोपाल गौरव दिवस (01 जून) को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए भी प्रेरित किया।
Posted By: Ravindra Soni
- # Bhopal News
- # Cleanliness survey 2023
- # Bhopal DM
- # Cleanliness in Bhopal
- # Rain Water Harvesting
- # RRR Center
- # Bhopal News in Hindi
- # Bhopal Latest News
- # Bhopal Samachar
- # MP News in Hindi
- # Madhya Pradesh News