Bhopal News:भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। सर सैयद एजूकेशन एडं सोशल वेलफेयर सोसायटी के नाम पर दर्ज जमीन पर अवैध कालोनाइजर ने खाटू श्याम नगर बना दिया। जब इस बात की शिकायत जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों से की तो शुक्रवार को प्रशासन का अमला मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंचा और अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। दरअसल जिस जमीन पर प्लाटिंग की जा रही थी, उसकी नगर निगम और टीएडंसीपी से अनुमति नहीं ली गई थी। साथ ही यह वेलफेयर सोसायटी के नाम पर दर्ज जमीन पर प्लाटिंग की जा रही थी। इस जमीन की वर्तमान कीमत 11 करोड़ रुपये से अधिक है।

गोविंदपुरा विधानसभा के अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान ने बताया कि नवीबाग में खाटू श्याम नगर के नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। अवैध कालोनाइजर्स ने वेलफेयर सोसायटी की 2.2 हेक्टेयर जमीन पर 250 से प्लाट काटे थे। इनमें आधे प्लाट बिक भी चुके हैं। शुक्रवार सुबह जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस बल ने सुयंक्त कार्रवाई करते हुए कालोनी के गेट और दीवार पर बुलडोजर चलाया। साथ ही यहां की सड़कों को जेसीबी से खोद दिया है। यह कार्रवाई सुबह 11.30 से दो बजे तक की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को नरेला विधानसभा में तीन कालोनियों पर भी कार्रवाई की गई थी।जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि अवैध कालोनाइजर्स के खिलाफ अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई चलती रहेगी।

प्लाटिंग से पहले क्रिसेंट कालेज का हो रहा था संचालन

दरअसल कुछ वर्ष पहले तक क्रिसेंट कालेज का संचालन किया जा रहा था। लेकिन कालेज के बंद होने के बाद यहां इमारत को गिराकर प्लाटिंग शुरु कर दी गई। इनमें अधिकतर प्लाट बेचे भी जा चुके हैं।

Posted By: Lalit Katariya

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close