टीला जमालपुरा क्षेत्र का मामला। आंगनवाड़ी से आया था टीका। हमीदिया में इलाज के दौरान बच्‍ची ने तोड़ा दम।

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी के टीला जमालपुरा थाना इलाके में इंजेक्शन लगाने के बाद तीन माह की बच्ची की मौत हो गई। इंजेक्शन आंगनबाड़ी की तरफ से आया था, जो बच्‍ची को एएनएम द्वारा लगाया गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आज बच्‍ची का पोस्‍टमार्टम करवाया जाएगा।

टीला जमालपुरा थाना प्रभारी आरएस रेंगर ने बताया कि 40 वर्षीय फैजल कबीटपुरा में रहता है। वह निजी काम करता है। तीन माह पहले पांचवीं संतान के रूप में एक बच्ची का जन्म हुआ था। गुरुवार को आंगनबाड़ी की तरफ से एएनएम बच्ची को इंजेक्शन लगाने आई थी। फैजल ने बच्ची को इंजेक्शन लगवा दिया। इसके बाद से बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी। रात को परिजन उसकी तबीयत सुधरने का इंतजार करते रहे। लेकिन उसकी हालत और बिगड़ गई। इसके बाद परिजन उसे शुक्रवार को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी सांसों की डोर गई। इसके बाद परिजन शंका होने पर टीला जमालपुरा थाने गए और इंजेक्शन लगने के बाद बच्ची की मौत का कारण बताया। पुलिस ने पिता की शिकायत पर मर्ग कायम कर लिया है। शनिवार को बच्ची का पीएम करवाया जाएगा। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp