भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। नए शहर में हबीबगंज क्षेत्र के गणेश मंदिर से एमपी नगर क्षेत्र के गायत्री मंदिर तक बन रहे फ्लायओवर की तृतीय भुजा के पियर कैप का निर्माण किया जाना है। इसके लिए 16 से 18 मार्च तक तीन दिन जेल रोड, वल्लभ, डीबी सिटी के आसपास का मार्ग परिवर्तित रहेगा। इसी तरह पुराने शहर में भारत टाकीज रेलवे ओवरब्रिज पर मरम्मत कार्य के कारण रेलवे स्टेशन, स्टेशन बजरिया क्षेत्र के मार्ग ट्रायल रन के तौर पर 16 से 18 मार्च तक तीन दिन तक मार्ग परिवर्तित रहेंगे।

निर्माणाधीन फ्लायओवर के कारण ये रहेंगे वैकल्पिक मार्ग

:- वल्लभ भवन चौराहे से डीबी सिटी तिराहा की ओर जाने वाले मार्ग पर समस्त प्रकार का (दो-पहिया, तीन पहिया, चार पहिया, लोक परिवहन, मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन ) यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

:-अरेरा हिल्स स्थित कार्यालयों एवं जेल मार्ग से एमपी नगर की ओर जाने वाले वाहन शौर्य स्मारक, व्यापम चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगें।

:- वल्लभ भवन, सतपुडा और विंध्याचल भवन से एमपीनगर, बोर्ड आफिस चौराहा एवं ज्योति टाकीज की ओर जाने वाले वाहन सतपुड़ा भवन से ठंडी सड़क, शिवाजी चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगें।

भारत टाकीज रेलवे ओवरब्रिज के लिए ये रहेंगे वैकल्पिक मार्ग

:- रेलवे स्टेशन भोपाल एवं नादरा बस स्टैंड की ओर से बजरिया एवं चांदबड की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन (दो-पहिया,तीन पहिया,चार पहिया, लोकपरिवहन, मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन ) भारत टाकिज, बोगदा पुल, प्रभात चौराहा, अशोका गार्डन, 80 फिट रोड होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

:- इसी प्रकार बजरिया एवं चांदबड की ओर से रेलवे स्टेशन भोपाल एवं नादरा बस स्टैंड की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन (दो-पहिया,तीन पहिया,चार पहिया, लोकपरिवहन, मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन ) 80 फिट रोड, अशोका गार्डन, प्रभात चौराहा, बोगदा पुल, भारत टाकीज होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close