भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। शाहजहांनाबाद इलाके में स्थित मजदूर नगर में ट्रांसफार्मर लिफ्ट होने के कारण शनिवार से ही बिजली आपूर्ति बंद है। यहां के 90 प्रतिशत लोगों ने बिजली के बिल नहीं भरे हैं। इस कारण मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली सप्लाई रोक दी है। कंपनी के अनुसार यहां का 9 लाख 50 हजार रुपये से ज्यादा का बिल बकाया है। बिजली कंपनी के अधिकारियों का तर्क है कि जब तक तीस प्रतिशत से ज्यादा की वसूली नहीं हो जाती, तब तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की जाएगी। इस सबके बीच उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जो समय पर बिजली का बिल भरते हैं। बुधवार को यहां के कुछ मकानों में बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई है, लेकिन बिजली कंपनी को अब भी यहां से 09 लाख 18 हजार रुपये वसूलना बाकी है। बिजली कंपनी की आधी-अधूरी तैयारी और अचानक बिजली आपूर्ति रोकने से समय पर बिल भरने वाले कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।

रात भर जलाते हैं बिजली के हीटर

राधेश्याम (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वे घरों में पुताई करने का काम करते हैं। उनके बिजली का बिल 500 से एक हजार रुपये महीने के बीच आता है। वे हमेशा समय से अपना बिल जमा करते हैं, लेकिन मजदूर नगर के अंदर बस्ती में बिजली चोरी बड़े स्तर पर होती है। मुख्य रूप से बकरियां पालने वाले लोग सर्दी के समय बकरियों के लिए रात भर हीटर जलाते हैं। हालांकि इनकी जानकारी पहले से ही बिजली कर्मचारियों को होती है, लेकिन यह लोग उनसे साठगांठ कर अवैध तरीके से बिजली को उपयोग करने का काम करते हैं। कर्मचारियों की गलतियां यहां के लोग भुगत रहे हैं।

हमें भी बिजली चोर समझेगा शहर

गोपाल अहिरवार (बदला हुआ नाम) मजदूर नगर में किराने के दुकान चलाते हैं। वे बताते हैं कि शनिवार के बाद बुधवार को उनके घर की बिजली आपूर्ति शुरू हुई है। पांच दिनों तक दुकान में दूध नहीं रखा, क्योंकि बिजली न होने के कारण दूध खराब हो जाता। दुकान में रखी कैडबरी की चाकलेट भी खराब हो गई हैं। वे हमेशा समय पर बिल जमा करते हैं, लेकिन इस तरह से बिजली सप्लाई रोक दी जाएगी। उन्होंने नहीं सोचा था। कालोनी के कुछ लोगों को समझाकर 25 हजार रुपये का बिल जमा करवाया है। इस कारण सप्लाई शुरू हुई है।

परेशान हुए रेजिमेंट रोड के रहवासी

मजदूर नगर का ट्रांसफार्मर लिफ्ट होने के बाद लोगों ने रेजिमेंट रोड से भी बिजली चोरी का प्रयास किया था, जिस कारण लोड बढ़ने से यहां की बिजली सप्लाई बंद हो गई थी। करीब 16 घंटे तक रेजिमेंट रोड भी अंधेरे में डूबा हुआ था। वहीं इस मामले पर मजदूर नगर के लोग बात करने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि यदि हमें अपने घर में लाइट जलानी है, तो हम दूसरी जगह से सप्लाई शुरू कर सकते हैं।

तीस फीसदी बिल भरने के बाद शुरू करेंगे आपूर्ति

बिजली कंपनी को सबसे ज्यादा वसूली मजदूर नगर से ही करनी है। यहां के 9 लाख 50 हजार रुपये में से अब तक केवल 32 हजार की वसूली हुई है। हमारी टीम जब लोगों को समझाने पहुंची तो लोगों ने हमारी टीम से ही बदतमीजी कर उन्हें वापिस लौटा दिया। यहां पर कुछ लोगों ने बिजली का बिल भरा है और कुछ लोग नियमित बिजली का बिल भरते हैं। उन्हें नियमित सप्लाई मिलती रहे। इसको लेकर हमने व्यवस्था की है। जब तक 30 फीसदी लोग बिल जमा नहीं कर देते, तब तक सप्लाई शुरू नहीं की जाएगी। यहां पर लगे एयरटेल के टावर की भी बिजली सप्लाई बाधित हुई थी। हमने दूसरी जगह से लाइन लेकर टावर की सप्लाई शुरू करवाई है।

- जाहिद खान, महाप्रबंधक, शहर वृत्त भोपाल, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close