भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में स्थित अर्जुन नगर झुग्गी बस्ती में गुरुवार दोपहर जल कर वसूलने पहुंची नगर निगम की महिला उपयंत्री से झूमाझटकी और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला उपयंत्री की शिकायत पर एक महिला और उसके भाई सहित अन्य पर मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अयोध्‍या नगर थाना पुलिस के मुताबिक प्रिया सरस्वती मिश्रा नगर निगम में उपयंत्री है। उन्होंने अपनी शिकायत में को बताया कि नगर निगम द्वारा जल कर और संपत्ति कर वसूली का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को वह टीम के साथ अर्जुन नगर झुग्गी अयोध्या नगर गई हुई थी। यहां रहने वाली निशा साहू के घर का जल कर बकाया था। टीम ने जल कर जमा करने की बात कही और कहा यदि जलकर जमा नहीं किया जाएगा तो नल कनेक्‍शन काटा जा सकता है। इस बात से गुस्साई निशा साहू ने टीम का विरोध किया। प्रिया सरस्वती ने उन्हें समझाइश देने की कोशिश की तो वह उनसे ही झूमाझटकी करने लगी। इतना ही नहीं, निशा साहू ने उन्हें जान से खत्म करने की धमकी भी दी है। पुलिस ने उक्त मामले में प्रिया सरस्वती की शिकायत पर निशा साहू और उसके भाई राहुल और मोहल्ले में रहने वाले दीपक मर्सकोले पर मामला दर्ज किया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Posted By:

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close