दिलीप मंगतानी, भोपाल। राजा भोज एयरपोर्ट पर दूसरे शहरों से आने वाली फ्लाइट की संख्या और सुविधाएं बढ़ी तो यहां से उड़ान भरने वालो का चार वर्ष पुराना रिकार्ड टूट गया है। कोरोना काल से पहले भोपाल से प्रतिदिन औसत चार हजार यात्री सफर कर रहे थे। 2019 में एक दिन में सर्वाधिक 4070 यात्रियों ने उड़ान भरी थी। यह रिकार्ड 20 मई 2023 को टूट गया है। इस दिन भोपाल से 4,159 यात्रियों ने अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान भरी। हाल ही में भोपाल से जयपुर, उदयपुर एवं अहमदाबाद जैसे शहरों की उड़ानें शुरू हुई है। रायपुर उड़ान को सप्ताह में तीन दिन से बढ़ाकर सात दिन किया गया है।
एटीआर की जगह बोइंग, एयर बस
एयरलाइंस कंपनियां यात्रियों का उत्साह देखकर छोटे एटीआर विमान की जगह अब बोइंग एवं एयर बस स्तर के विमान संचालित करने लगी हैं। एयर इंडिया के तीनों विमान एयर बस स्तर के हैं। इनकी यात्री क्षमता 200 तक है। एटीआर विमान में मात्र 72 यात्री ही सवार हो सकते हैं। इंडिगो भी दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद आदि रूट पर बोइंग विमान संचालित कर रही है। इनकी क्षमता 180 यात्रियों की है।
मध्यम वर्ग भी करने लगा विमान से यात्रा
एक समय था जब कारपोरेट एवं धनाढ्य परिवार ही विमान से सफर करते थे। अब स्थिति बदल गई है। अब मध्यम वर्ग भी साल में एक बार विमान से सफर करने का सपना पूरा कर रहा है। यही कारण है किडोमेस्टिक रूट पर यात्री लगातार बढ़ रहे हैं। भोपाल को पिछले कस्टमर सेटिस्फेक्शन सर्वे में देश में दूसरा स्थान मिला था। यह सर्वे बताता है कि बढ़ी हुई सुविधाओं से भी यात्री आकर्षित हो रहे हैं। मंगलवार से भोपाल-गोवा उड़ान भी शुरू हो रही है।

Transport Department Strike: मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर, ये हैं उनकी मांगें
यह भी पढ़ें यात्रियों की संख्या एक नजर में
दिनांक यात्री संख्या
18 मई 3828
19 मई 3725
20 मई 4159
21 मई 3784
सुविधाओं से बढ़ा आकर्षण
अब सभी वर्गों के लोग हवाई यात्रा कर रहे हैं। भोपाल एयरपोर्ट को पैसेंजर फ्रेंडली बनाया गया है, इसका असर भी यात्री संख्या पर पड़ा है। आने वाले समय में संख्या और बढ़ेगी।
- रामजी अवस्थी, एयरपोर्ट डायरेक्टर
Posted By: Ravindra Soni
- # Bhopal News
- # Raja Bhoj Airport
- # Flights from Bhopal
- # Air passengers from Bhopal
- # Air Passengers
- # Bhopal News in Hindi
- # Bhopal Latest News
- # Bhopal Samachar
- # MP News in Hindi
- # Madhya Pradesh News