भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। बैरागढ़ एवं आसपास की आबादी लगातार बढ़ रही है, लेकिन बिजली कंपनी के पास सुधार कार्य के लिए तैनात अमला कम हो रहा है। ग्रीष्मकाल में बिजली की मांग बढ़ रही है, ऐसे में अचानक बिजली बंद होना आम बात हो गई है। थोड़ी-सी हवा और बेमौसम वर्षा होते ही कहीं-कहीं फाल्ट हो रहा है। तत्काल सुधार कार्य नहीं होने के कारण नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है।
हाल के दिनों में हुई वर्षा के दौरान कई इलाकों में तीन से चार घंटे तक बिजली बंद रही। नागरिकों ने इसकी शिकायत काल सेंटर एवं विभिन्न माध्यमों से दर्ज कराई, लेकिन इसका निवारण समय पर नहीं हो सका। कुछ इलाकों में तो तीन से चार घंटे बाद बिजली चालू हो सकी। वन-ट्री हिल्स, निर्मल नर्सरी एवं लक्ष्मण नगर जैसे इलाकों में देर रात को भी अचानक बिजली बंद हो रही है। रात्रि दो से ढाई बजे बिजली बंद होने से नागरिकों को गर्मी में पूरी रात जागकर गुजारनी पड़ी। लोग घरों से बाहर निकल आए।
स्थानीय स्तर पर शिकायत दर्ज हो
नागरिकों का कहना है कि काल सेंटर में आसानी से शिकायत दर्ज नहीं होती। ए वार्ड निवासी दिलीप ज्ञानचंदानी कहते हैं कि बिजली कंपनी को पहले की तरह स्थानीय स्तर पर शिकायत दर्ज करने की व्यवस्था करनी चाहिए। पहले लोग फोन पर शिकायत दर्ज न होने पर बस स्टैंड स्थित शिकायत केंद्र में जाकर शिकायत दर्ज करा देते थे। इससे समाधान भी जल्दी निकलता था।
आबादी बढ़ी, लाइनमेन कम हो गए
बैरागढ़ में आबादी लगातार बढ़ रही है। एक समय यहां पर बिजली लाइनों का सुधार कार्य करने के लिए करीब एक दर्जन लाइनमेन हुआ करते थे। कुछ कर्मचारी रिटायर हो गए। अब मात्र पांच कर्मचारी हैं। ऐसे में शिकायतों का त्वरित निदान संभव नहीं हो पा रहा है। बिजली कंपनी के प्रबंधक नवनीत श्रीवास्तव का कहना है कि कर्मचारी बढ़ाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है।
Posted By: Ravindra Soni
- # Bhopal News
- # electricity cut
- # Electricity problem
- # Bhopal News in Hindi
- # Bhopal Latest News
- # Bhopal Samachar
- # MP News in Hindi
- # Madhya Pradesh News