Bhopal News :भोपाल। मेजबान विद्यालय हेमा विद्यालय ने सिल्वर बेल को 23-19 से पराजित कर कबड्डी खिताब पर अधिकार जमाया। प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
हेमा स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में कई स्कूली टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर महापौर मालती राय उपस्थित रहीं। इस मौके पर पार्षद अनिता प्रमोद शुक्रवारे, प्राचार्या पूनम शर्मा, हेड बाय रोबिन शर्मा, हेड गर्ल हरप्रीत कौर मौजूद थे। विद्यार्थियों ने बैंड की धुन पर कदमताल करते हुए सलामी दी गई। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया । विद्यार्थियों द्वारा प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया गया।
महापौर मालती राय ने सभी खिलाडि़यों व विद्धाथियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेल स्पर्धाओं में भाग ले और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे। खेलों से अनुशासन सीखने को मिलता है। इसलिए सभी के लिए खेल जरुरी है।
हेमा विद्यालय में छात्रों के मध्य शारीरिक एवम् मानसिक विकास से संबंधित प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहती है। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास एवम् सहयोग की भावना विकसित करना होता है। इसी कड़ी में कबड्डी जो की शारीरिक एवम् मानसिक संतुलन को बनाए रखने वाला एवम् सामूहिक एकता को दर्शाने वाला खेल है इसका आयोजन किया गया। विद्यालय प्राचार्या पूनम शर्मा ने अपने उद्बोधन के माध्यम से बच्चों को खेल भावना में सहयोग के महत्व से अवगत कराया।
Posted By: Lalit Katariya
- Font Size
- Close