भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। प्रदेश का सबसे बड़ा हर्बल गार्डन राजधानी भोपाल में कलियासोत पहाड़ी पर स्थित पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक अस्पताल के परिसर में विकसित होगा। इसे 13 एकड़ क्षेत्र में बनाने की तैयारी की जा रही है। इसमें 400 से भी ज्यादा औषधीय प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे। गार्डन बनाने के लिए केंद्रीय आयुष मंत्रालय के नेशनल मेडिसिनल प्लांट बोर्ड की ओर से करीब 1.25 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। आयुर्वेदिक कालेज के डा. उमेश शुक्ला ने बताया कि हर्बल गार्डन के लिए काम शुरू कर दिया गया है। एक साल में इसे तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।

डा. उमेश शुक्ला ने बताया कि हर्बल गार्डन में देशभर में पाए जाने वाले औषधीय प्रजातियों के करीब 50 हजार पौधे लगाए जाएंगे। कालेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को इन औषधीय पौधों की पढ़ाई कराई जाएगी। अब तक छात्र ये पौधे सिर्फ किताबों या फिर इंटरनेट के माध्यम से देखकर ही पढ़ रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि गार्डन में गुडुची, यष्ठिमधु, कुष्ठ, सारिवा, मदनफल, त्रिवृत, जीमूलक, कम्पिल्लक, विडगं, जटामांसी, गुग्गुलु, वासा, रास्ना, शल्लकी, पिप्पली, चित्रक, कालमेघ, पुनर्नवा, पर्पट, जीवक, मेषश्रृंगी, ब्राह्मी, आमलकी, बिल्व, बला, गम्भारी, कुटज, शटी और अग्नि मंथ आदि के पौधे रोपे जाएंगे। उन्होंने बताया कि पार्क को अलग-अलग अवधारणा के साथ विकसित किया जाएगा। इसमें मन हेल्थ हर्बल गार्डन, रसायन वन, दुर्लभ एवं लुप्तप्राय औषधि वन, नवग्रह वाटिका, अमृता वन तैयार किए जाने की योजना है।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close