भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना के बढ़ने संक्रमण को देखते हुए भोपाल के जनकपुरी, जुमेराती और हनुमानगंज के लिए फिर से रोको-टोको अभियान चलाया जाएगा। भोपाल किराना व्यापारी महासंघ ने मंगलवार को यह निर्णय लिया। दरअसल, पिछले साल भी व्यापारियों ने यह अभियान चलाया था, लेकिन संक्रमण कम होने पर अभियान सुस्त हो गया था। वर्तमान में फिर से कोरोना संक्रमित बढ़ रहे हैं। इसे आगामी संकट की आहट माना जा रहा है। इसलिए फिर से अभियान शुरू किया जा रहा है।
राजधानी के थोक किराना बाजार से प्रतिदिन 200 टन तक किराना सामग्री शहर समेत 150 किमी दायरे में आने वाले जिलों में सप्लाई की जाती है। इस कारण यहां पर सोमवार से शनिवार तक ग्राहकों की भीड़ रहती है। इसके अलावा आसपास के क्षेत्र में प्रमुख बाजार है। इसलिए हजारों लोग प्रतिदिन जनकपुरी, जुमेराती व हनुमानगंज से होकर गुजरते हैं। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद लोगों में मास्क के प्रति लापरवाही देखने को मिल रही है। इसके चलते फिर से संक्रमण बढ़ने लगा है। इसके चलते ही किराना व्यापारियों ने रोको-टोको अभियान चलाने का निर्णय लिया है।
नहीं देंगे सामान
भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने बताया कि आने वाले दिनों में शादी-ब्याह को लेकर बाजार में रौनक बढ़ जाएगी। ऐसे में कोरोना का संक्रमण और बढ़ने का खतरा रहेगा। इसलिए 'नो मास्क नो इंट्री के तहत ग्राहकों को बिना मास्क के कोई सामग्री नहीं दी जाएगी। इसके अलावा यहां से गुजरने वाले लोगों को रोककर टोकेंगे और कहेंगे कि वे मास्क पहनकर ही घरों से बाहर निकले। अभियान सतत चलाया जाएगा।
Posted By: Lalit Katariya
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Bhopal News
- #Bhopal News in Hindi
- #Bhopal Latest News
- #Bhopal Samachar
- #MP News in Hindi
- #Madhya Pradesh News
- #भोपाल समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार