भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के युवा संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में मंगलवार को राजधानी के टीन शेड क्षेत्र में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। संस्कृति बचाओ मंच नामक संगठन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी भी शामिल हुए। बता दें कि इसके पहले भी विधायक त्रिपाठी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर सवाल उठाने वाले अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव पर टिप्पणी कर चुके हैं। साथ ही मामले को लेकर अदालत जाने की बात भी कह चुके हैं।
टीटी नगर में टीन शेड स्थित मां वैष्णो धाम आदर्श नौ दुर्गा मंदिर पर मंगलवार सुबह 10 बजे हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि बागेश्वर धाम के संत के समर्थन में धर्म विरोधी लोगों को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। इस दौरान हनुमान जी महाराज से प्रार्थना भी की कि वे धर्म विरोधी तत्वों को सद्बुद्धि प्रदान करें। उन्होंने बताया कि हाल ही में मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने आह्वान किया था कि राजधानी के सभी मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमान चालीसा संपन्न होने पर आरती करने के बाद प्रसादी वितरण भी हुआ।
Posted By: Ravindra Soni
- Font Size
- Close