मदनमोहन मालवीय, भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के राजस्व विभाग ने ग्राम पंचायत इस्लामनगर का नाम बदलकर भले ही जगदीशपुर कर दिया हो, लेकिन अब भी शासकीय भवनों पर यह बदला नहीं जा सका है। ग्राम पंचायत के मुख्य मार्गों पर विधायक द्वारा बड़े- बड़े बोर्ड लगवा दिए गए हैं, लेकिन गांव के शासकीय भवनों, ऐतिहासिक पुरातत्व इमारतों पर अब भी इस्लामनगर लिखा हुआ है। इसे बदलने को लेकर ग्राम पंचायत और पुरातत्व विभाग में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। पंचायत और विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि उनको अभी किसी तरह के कोई आदेश नहीं मिले हैं। लिखित आदेश मिलने के बाद ही इस्लाम नगर की जगह जगदीशपुर नाम लिखा जा सकेगा।
पंचायत भवन, आंगनबाड़ी, स्कूल सहित सभी जगह दर्ज है नाम
गांव के पंचायत, आंगनबाड़ी और स्कूल भवन पर अब भी इस्लाम नगर नाम लिखा हुआ है। जबकि एक फरवरी को मध्यप्रदेश सरकार के राजस्व विभाग द्वारा जगदीशपुर नाम की अधिसूचना जारी कर दी थी। जिसको अब तक 72 घंटे का समय बीत चुका है। इसके बाद भी ग्राम पंचायत स्तर पर न तो इन पर नाम बदलना शुरू किया जा सका है और न ही पुरातत्व विभाग द्वारा चमन महल, रानी महल और गौंड महल में लगे बोर्ड पर नाम बदला गया है। वहीं ग्राम पंचायत की बेवसाइट पर भी नाम नहीं बदला गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब सरकार ने नाम बदलकर
जगदीशपुर कर दिया है तो अब इसमें देर नहीं होना चाहिए। सभी भवनों, दस्तावेजों, शासकीय सीलों आदि में इस्लामनगर की जगह नाम जगदीशपुर किया जाना चाहिए। जब इनमें बदलाव होगा तब ही सही तरीके से नाम बदलना माना जाएगा। अब भी जगह- जगह गांव में इस्लामनगर नाम के बोर्ड लगे हुए हैं।
तारीख को लेकर नहीं बन पा रही सहमति
बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने बताया कि अधिसूचना जारी होने की खुशी में ग्रामवासियों ने जमकर उत्साह मनाया है। जल्द ही सभी जगह जगदीशपुर नाम अंकित कराया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है, इसको लेकर अभी तारीख का चयन नहीं हो पाया है। तारीख तय होते ही तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी।
इनका कहना है -
- जब सरकार द्वारा नाम बदलकर जगदीशपुर कर दिया है और इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है तो फिर किसी तरह के कोई आदेश की आवश्यकता नहीं है। सरकार का आदेश सर्वोपरी है, इस पर तत्काल अमल होना चाहिए।
ऋतुराज सिंह, सीईओ, जिला पंचायत भोपाल
- नाम बदलने की अधिसूचना राजस्व विभाग द्वारा जारी की गई है। अभी हमको कोई आदेश नहीं मिले हैं। सरकार द्वारा जैसे ही पुरातत्व विभाग को आदेश मिलेंगे। वैसे ही सभी जगह इस्लाम नगर की जगह जगदीशपुर लिख दिया जाएगा।
प्रकाश परांजपे, उप संचालक, पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय
- अभी पंचायत को इस्लाम नगर की जगह जगदीशपुर नाम लिखने के संबंध में कोई आदेश नहीं मिले हैं। जैसे ही आदेश मिलेंगे उसके बाद जगदीशपुर नाम लिख दिया जाएगा।
राहुल रजक, सचिव, ग्राम पंचायत जगदीशपुर
Posted By: Lalit Katariya
- Font Size
- Close