Bhopal News: दस हजार बहनों की उपस्थिति में आदमपुर गांव में लगी लाड़ली बहना पंचायत
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर पहला अधिकार लाड़ली बहनों और बेटियों का है।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 30 Mar 2023 08:59:58 AM (IST)
Updated Date: Thu, 30 Mar 2023 08:59:58 AM (IST)

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। शहर की एकमात्र निर्विरोध पंचायत आदमपुर में लाडली बहना पंचायत का आयोजन बुधवार को किया गया। इस पंचायत में आदमपुर एवं छावनी पठार व अन्य गांवों की लगभग 10 हज़ार बहनें उपस्थित रहीं। इस पंचायत में हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि लाड़ली बहना योजना बहनों कों संबल देने के लिए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर पहला अधिकार लाड़ली बहनों और बेटियों का है। बेटियां खुशहाल रहती हैं, जहां उन्हें पूजा जाता है, वह देश, प्रदेश अथवा घर उन्नति के रास्ते पर सदैव आगे बढ़ता है।
विधायक शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में समृद्धशाली वैभवशाली राष्ट्र का निर्माण हो रहा है। आयुष्मान भारत, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम आवास, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम गरीब कल्याण योजना के माध्यम से अनाज वितरण ने देश के गांव गरीब माध्यम वर्गीय एक एक परिवार का जीवन बदलने का काम किया है। इसी तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हमारा प्रदेश आज देश के अग्रणी राज्यों की कतार में खड़ा है। घबराएं नही, शिवराज भैया के निर्देश हैं ढूंढ-ढूंढ कर लाड़ली बहना योजना का लाभ दिया जाएगा। अपने पास के आंगनबाड़ी केंद्र जाकर योजना का आवेदन भरें। इस योजना के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जा रहा है किसी को एक रुपए न दें, कोई मांगे तो बताएं, कठोर कार्रवाई होगी। इस कार्यक्रम में आदमपुर के शासकीय हाई स्कूल को बारहवीं तक किये जाने की घोषणा विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा की गई। इस क्षेत्र में लंबे समय से हायर सेकंडरी स्कूल की मांग थी। हायर सेकंडरी हो जाने से छात्रों विशेषकर छात्राओं को बड़ी सहूलियत मिलेगी।
आदमपुर छावनी, छावनी पठार, हरिपुरा, अर्जुन नगर के नागरिकों के हर घर को नल से जल देने वाली योजना का शिलान्यास भी किया। जल जीवन मिशन के तहत लगभग छह करोड़ की राशि से तीन टंकी एवं छह सम्पवैल व पाइप लाइन बिछाने का काम किया जाएगा। जल जीवन मिशन के माध्यम से हुजूर विधानसभा में 200 करोड़ से अधिक की राशि हर घर को नल से जल देने के लिए एवं जल संकट के निराकरण के लिए खर्च की जा रही है। इस मौके पर अशोक मीना, मंडल महामंत्री प्रशांत ठाकुर, सरपंच कृष्णा रोहित रावत, सरपंच सुलेखा राजपूत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।