भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। भूमाफिया कालोनी पर कालोनी काट रहे हैं और जिम्मेदार हैं कि इस ओर से आंखें मूंदे बैठे हैं। विदिशा-रायसेन रोड पर यही हो रहा है। यहां भूमाफिया ने 50 से अधिक अवैध कालोनियां काट दी हैं, लेकिन जिम्मेदारों ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब ये भूमाफिया लोगों को मनमर्जी के दाम पर प्लाट बेच रहे हैं। इसके पहले इनकी नजर कोलार, रातीबड़ तरफ थी। ये जमीन मालिकों के साथ मिलकर सिर्फ डायवर्सन की अनुमति लेकर प्लाट बेच रहे हैं। इन अवैध कालोनियों में प्लाट लेने वाले लोगों को आगे चलकर सड़क, पानी, बिजली, सीवेज सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकना पड़ता है। इसके बाद भी प्रशासन द्वारा इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
भूमाफिया ने विदिशा रोड पर सूखीसेवनिया और रायसेन रोड पर विदिशा के आसपास लगभग 50 से अधिक अवैध कालोनी काट दी हैं। वह जगह-जगह डायवर्सन के बैनर लगाकर लोगों को प्लाट और फार्म हाउस बेच रहे हैं। अकेले अयोध्या बायपास के पीछे ही 10 से ज्यादा कालोनियां कट रही हैं। कई जगह तो ऐसे बैनर भी लगे मिल जाएंगे, जिनमें लिखा है सभी शासकीय अनुमति के साथ प्लाट और फार्म हाउस हर साइज के उपलब्ध है। इतना ही नहीं, जगह-जगह आफिस भी बन गए हैं। ऐसे में यह इलाके भी आगे चलकर रातीबड़ और कोलार की तरह लोगों और प्रशासन के लिए परेशानी बन सकते हैं। बाद में इसका खामियाजा खरीदारों को कालोनी को वैध कराने के लिए चक्कर लगाने और अधिक विकास शुल्क देकर चुकाना पड़ेगा।
कलेक्टर से मिलती है डायवर्सन की अनुमति
बिलखिरिया से लेकर अयोध्या नगर के पीछे अरहेड़ी गांव, भानपुर, करोंद, विदिशा रोड तक करीब 50 से ज्यादा कालोनियां कट गई हैं। यहां पर सिर्फ कलेक्टर से डायवर्सन की अनुमति लेकर प्लाट बेचे जा रहे हैं। इन पर कार्रवाई की बात पर एसडीएम, तहसीलदार एक ही तर्क देते हैं कि शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई करेंगे। इतना ही नहीं नगर निगम सीमा में ही अवैध कालोनी काटी जा रही हैं। नियमानुसार डायवर्सन के बाद नामांतरण, टीएंडसी और फिर बिल्डिंग अनुमति लेना होता है, लेकिन भूमाफिया अधिक पैसा कमाने के लिए कोई अनुमति नहीं ले रहे हैं।

Transport Department Strike: मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर, ये हैं उनकी मांगें
यह भी पढ़ें 159 अवैध कालोनियों पर हो चुकी है एफआइआर
सरकारी रिकार्ड में ही 2016 के बाद 576 अवैध कालोनियां हो गई हैं। इनमें से 320 कालोनियों को वैध किया जा चुका है। साल 2016 के बाद बनी 255 कालोनियों को पूरी तरह अवैध मान लिया गया है। इनमें से 159 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।, जबकि 96 के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
इन क्षेत्रों में सबसे अधिक अवैध कालोनियां
शहर के आसपास बैरागढ़ चीचली, लांबाखेड़ा, मालीखेड़ी, बर्रई, दामखेड़, रातीबड़, नीलबड़, परवलिया सड़क,प्रियंका नगर, विदिशा रोड, रायसेन रोड, बैरसिया रोड, इंदौर रोड, नर्मदापुरम रोड, गेहूंखेड़ा, सेमरी, सुहागपुर, दौलतपुर, खजूरी कलां, खजूरी सड़क सहित अन्य क्षेत्रों में लगभग 450 से अधिक अवैध कालोनियां काटी जा रही हैं।
इनका कहना है
शहर में बिना किसी अनुमति के विकसित की जा रही अवैध कालोनियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं इनमें प्लाट बेचने वाले भूमाफिया, जमीन के मालिक पर भी एफआइआर दर्ज की जाएगी। हाल ही में बिना अनुमति कालोनी काट रहे कालोनाइजर पर कार्रवाई की गई है। वहीं एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि वह अवैध कालोनियों की सूची बनाएं।
- आशीष सिंह, कलेक्टर
Posted By: Ravindra Soni
- # Bhopal News
- # Illegal colonies in Bhopal
- # Bhopal Municipal corporation
- # Illegal colonies
- # Bhopal News in Hindi
- # Bhopal Latest News
- # Bhopal Samachar
- # MP News in Hindi
- # Madhya Pradesh News
- # भोपाल समाचार
- # मध्य प्रदेश समाचार