भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में एक किसान की जमीन पर शराब ठेकेदार ने कब्जा कर लिया है और क्रेशर खदान संचालित कर रहा है। परेशान किसान कई सालों से कार्यालयों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं। इससे परेशान पीड़ित ने मंगलवार को कलेक्टर जनसुनवाई में न्याय के लिए गुहार लगाई है। इसके अलावा जनसुनवाई में 64 आवेदकों ने अपनी समस्याएं अपर कलेक्टर भूपेंद्र गोयल और माया अवस्थी को बताईं। इससे उन्होंने मौके पर हल होने वाली समस्याओं का निराकरण किया और बाकी अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

बैरसिया के ग्राम दिल्लौद निवासी किसान अनूप दुबे ने बताया कि उसकी 13 एकड़ जमीन है। शराब ठेकेदार ने उसकी एक एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर खदान खोद दी है। किसान का कहना है कि ठेकेदार ने परमिशन दूसरी जगह की ली है, जबकि खदान उसकी जमीन पर चलाई जा रही है। सीमांकन में भी किसान की जमीन आई है। एडीएम माया अवस्थी ने मामले की जांच जिला खनिज अधिकारी एसएस बघेल को सौंपी है।

वहीं पीजीबीटी कालेज रोड निवासी एमएस खान ने शिकायत दर्ज कराई है कि एमपी बोर्ड से जुड़े प्राइवेट स्कूलों में एनसीईआरटी की जगह प्राइवेट पब्लिकेशन की बुक चलाई जा रही है। इसमें स्कूल संचालक दुकानदारों से सीधा कमीशन वसूल रहे हैं। गुड लक बुक स्टोर अशोका गार्डन और प्रियंक बुक एंड स्टेशनरी मारवाड़ी रोड पर 50 से अधिक स्कूलों की बुक दी जा रही है। मामले की जांच जिला शिक्षाधिकारी अंजनी कुमार को सौंपी है।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp