भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस चैतीचांद पर 23 मार्च को विशाल शोभायात्रा में भगवान झूलेलाल नगर भ्रमण करेंगे। इस शोभायात्रा में संत-महात्माओं और शूरवीरों की झांकियां भी शामिल होंगी। दूसरे दिन यानी 24 मार्च को राकस्टार नील तलरेजा अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरेंगे।

इस बार संत हिरदाराम नगर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। सनातन संस्कृति और सिंधु घाटी की सभ्यता का संदेश देने वाली झांकियों के दर्शन होंगे। पूरे बैरागढ़ को दीपावली की तरह रौशनी से सजाया जाएगा। बैरागढ़ में चैतीचांद का समारोह सिंधु समाज संगठन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। 23 मार्च को लक्ष्मीदेवी विक्योमल सर्राफ सभागृह में भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना की जाएगी। पूजन एवं परंपरागत सिंधी छेज नृत्य के बीच देश, प्रदेश एवं शहर की खुशहाली के लिए सामूहिक प्रार्थना की जाएगी। पूजन के बाद संस्कृति को संरक्षण करने का संदेश देती शोभायात्रा प्रारंभ होगी। समाज के महासचिव भरत आसवानी, हरीश मेहरचंदानी एवं पुरूषोत्तम हरचंदानी के अनुसार शोभायात्रा में भगवान झूलेलाल के अलावा बलिदानी हेमू कालानी, संत कंवरराम एवं संत हिरदारामजी की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र होगी। बग्धी पर सवार इष्टदेवता सबको आशीर्वाद देते नजर आएंगे।

नील तलरेजा का होगा जोरदार स्वागत

राकस्‍टार नील तलरेजा देश-विदेश में अपनी धमाकेदार प्रस्तुतियों से धूम मचा चुके हैं। साधु वासवानी मैदान पर 24 मार्च को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में नील अपने सहयोगी कलाकारों के साथ गीत संगीत के साथ सनातन संस्कृति पर केंद्रित नृत्य की प्रस्तुति देंगे। समाज ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल इसरानी को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया है। इसरानी के अनुसार संत हिरदाराम नगर को आकर्षक ढंग से सजाया संवारा जाएगा। मंच पर विशेष सजावट की जाएगी।

Posted By:

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close