भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। नवरात्र पर्व के पावन मौके पर लोग जमकर प्रापर्टी की खरीदी-बिक्री कर रहे हैं। इस बार पंजीयन विभाग ने मिले लक्ष्य का 98 प्रतिशत हासिल कर लिया है। वहीं चैत्र नवरात्र शुरू होते ही पंजीयन कार्यालयों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। दो दिन में ही 800 से अधिक दस्तावेज पंजीकृत किए गए हैं। जिनसे लगभग छह करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है। इस तरह अनुमान लगाया जा रहा है कि नवरात्र में लगभग ढाई हजार से अधिक रजिस्ट्रियां होंगी। बता दें कि लोगों की सुविधा के लिए पंजीयन विभाग ने अवकाश के दिन भी कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है।
1,078 करोड़ का राजस्व किया प्राप्त
भोपाल जिले को इस बार 1100 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया था। जिसमें से पंजीयन विभाग ने 1078 करोड़ रुपये का राजस्व अब तक प्राप्त कर लिया है। विभाग वित्तीय वर्ष 2022-23 के लक्ष्य से ज्यादा का राजस्व नवरात्र में ही प्राप्त कर लेगा। नवरात्र के पहले दिन बुधवार को जिले में 500 दस्तावेज पंजीकृत हुए थे, जिनमें 380 रजिस्ट्री व 120 अन्य दस्तावेज शामिल हैं। इससे लगभग चार करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। इसी तरह
दूसरे दिन गुरुवार को 317 दस्तावेज पंजीकृत हुए, जिनें 227 रजिस्ट्री और अन्य दस्तावेज शामिल हैं। साथ ही 2.24 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।
नवरात्र के साथ समाप्त होगा वित्तीय वर्ष
इस बार नवरात्र के साथ ही वित्तीय वर्ष 2022-23 समाप्त होगा। ऐसे में पंजीयन दफ्तर सामान्य कार्य दिवस के साथ ही शनिवार, रविवार को भी खोले जा रहे हैं। इसके अलावा सप्तमी, अष्टमी और नवमी को पंजीयन कार्यालय खुले रहेंगे और रजिस्ट्री के लिए समय भी बढ़ाया जाएगा। जिससे कि पंजीयन विभाग द्वारा खत्म होने वित्तीय वर्ष में अधिक से अधिक दस्तावेज पंजीकृत किए जा सकें। बता दें कि नवरात्र के चलते आइएसबीटी, परी बाजार और बैरसिया स्थित पंजीयन कार्यालयों में भीड़ उमड़ रही हैं। जहां 13 सब रजिस्ट्रार है और
प्रति सब रजि स्ट्रार 75 स्लाट उपलब्ध हैं।
नवरात्र और वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन होने से लोगों की सुविधा के लिए अवकाश के दिनों में भी पंजीयन कार्यालय खोले जा रहे हैं। इससे लोग अपने समयानुसार अंतिम दिनों की भीड़ से बचने के लिए पहले ही रजिस्ट्री करा सकते हैं।
- स्वप्नेश शर्मा, जिला पंजीयक, भोपाल
Posted By: Ravindra Soni
- # Bhopal News
- # Chaitra Navratri 2023
- # Chaitra Navratri
- # Property deals
- # property registry
- # Bhopal News in Hindi
- # Bhopal Latest News
- # Bhopal Samachar
- # MP News in Hindi
- # Madhya Pradesh News