Bhopal News : संत हिरदाराम नगर, नवदुनिया प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस पर संत हिरदाराम नगर में जहां जगह-जगह तिरंगा फहराया जाएगा वहीं झूलेलाल चालिया मंदिर समिति में देशभक्ति थीम पर भगवान झूलेलाल की महा आरती करने का निर्णय लिया है। इन दिनों चालिहा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।

न्यू बी -10 स्थित झूलेलाल चालीहा साहब मंदिर समिति के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस के महोत्सव के उपलक्ष्य में महाआरती का आयोजन 15 अगस्त सायं 7ः30 बजे मंदिर के प्रागंण में आयोजित किया गया है। समिति के मुख्य संरक्षक साबू रीझवानी ने बताया कि महाआरती में जहां भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना, सिंधू संस्कृति के प्रतीक लोक गीत, संगीत, नृत्य, छेज, भजन-संध्या, सिंध की याद ताजा कराएगी, वहीं स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने से श्रद्धा एवं महोत्सव का गरिमा से आयोजन कर देश के शक्तिशाली, प्रगति एवं सारे जहां से अच्छे देश रहने की भगवान झूलेलाल के चरनों में आराधना, सामूहिक प्रार्थना (पलव) की जाएगी।

भारत को शक्तिशाली बनाने की प्रार्थना की जाएगी

महासचिव गुलाब जेठानी के अनुसार महाआरती में भगवान झूलेलाल के साथ गजानंद गणपति भगवान, माता जगदंबे मैया, तथा विष्णु भगवान की संगीतमय आरती की जाएगी भगवान झूलेलाल से भारत को शक्तिशाली बनाने की विशेष प्रार्थना की जाएगी। माता भक्त चन्द्रभान रीझवानी, सोनी वासवानी, जगदीश लालवानी एवं ओम प्रकाश आदि भजन पेश करेंगे। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश सिंधी साहित्य अकादमी के सहयोग से आयोजित किया गया है। महाआरती में आकर्षक आरती सजाने वाले प्रथम चार आकर्षक पुरस्कार दिये जायेगे। महिला विंग की चेयरमेन किरण वाधवानी ने बताया कि इस अवसर पर महिला सिंधी पंचायत द्वारा परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी की आकर्षक मूर्ति बनाने वाले विधार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। संरक्षक राजेश बेलानी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मंदिर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनलाल मनवानी, नंद दादलानी, कन्हैयालाल मूलानी, कन्हैयालाल इसरानी, बसंत चेलानी, जगदीश आसवानी, माधू चांदवानी, माधवदास पारदासानी, नारी तनवानी के साथ महिला विंग के चेयरमेन किरन वाधवानी, आरती केवलानी, प्राची रीझवानी एवं अनेक सेवादारियों ने समय पर महाआरती में उपस्थित होकर भगवान झूलेलाल तथा राष्ट्र के प्रति श्रद्धा जगाए।

Posted By: Lalit Katariya

Mp
Mp