Bhopal News: संत हिरदाराम नगर, नवदुनिया प्रतिनिधि। भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस यानी चेतीचांद पर निकलने वाली शोभायात्रा में इस बार संत हिरदाराम जी के उत्तराधिकारी संत सिद्ध भाऊ, अखिल भारतीय गृहस्थ साधु समाज के अध्यक्ष बाबा राम दास उदासीन, वेदांत संत लाल साईं, मुकेश महाराज एवं भाई पुरुषोत्तम वासवानी सहित समाज के अधिकांश संत महात्मा शामिल होंगे। शोभा यात्रा को भव्य रूप देने के लिए संत लाल साईं ने सभी से एकजुट होने की अपील की है।
सिंधु समाज ने 23 मार्च को चेतीचंद महोत्सव मनाने की तैयारी की है। समाज भवन से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस सिलसिले में जीव सेवा संस्थान सभागृह में प्रबुद्ध जनों की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए समाज के सभी धर्म गुरु एवं संत महात्मा शामिल होंगे। संत सिद्ध भाऊ ने कहा कि वह भी इस बार शोभायात्रा में शामिल होंगे। इस बार का जुलूस ऐतिहासिक होगा। बैठक में कथावाचक नरेश पारदासानी ने कहा कि शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के प्रयास मिलकर किए जाने चाहिए। समाज सेवी हीरो ज्ञानचंदानी, जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारामानी, कपड़ा संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल इसरानी, सिंधु समाज के सचिव हरीश मेहरचंदानी, भरत आसवानी, झूलेलाल मंदिर से राजकुमार वाधवानी, नरेन्द्र लालवानी, रमेश वाधवानी आदि शामिल हुए। सिंधी काउंसिल आफ इंडिया संत हिरदाराम नगर इकाई के अध्यक्ष राजेश बेलानी ने बताया कि काउंसिल की ओर से भी शोभायात्रा में भागीदारी की जाएगी।
बग्गी में सजेगी शूरवीरों की झांकियां
शोभायात्रा में इस बार करीब आधा दर्जन बगिया शामिल होंगी। इनमें संत महात्माओं की झांकियां सजाई जाएगी। जगह-जगह रोशनी की जाएगी। पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जाएगा। भगवान झूलेलाल के अलावा अमर बलिदानी हेमू कालानी, संत कंवर राम, सिंध के अंतिम सम्राट महाराजा दाहिर सेन की झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगी। सिंधु समाज भवन में बहीराणा पूजन किया जाएगा। इस अवसर पर शहर की सुख समृद्धि व खुशहाली के लिए सामूहिक प्रार्थना भी की जाएगी
Posted By:
- Font Size
- Close