भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की महिला बाइक रैली की प्रतिभागियों ने शौर्य स्मारक पर साहस और देशभक्ति का नजारा पेश कर नारीशक्ति का भान कराया। इस मौके पर महिला राइफल ड्रिल और पाइप बैंड का प्रदर्शन किया गया और एनएसएस तथा नेहरू युवा केंद्र के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। समारोह की मुख्य अतिथि पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर थीं, जबकि विशेष अतिथि विधायक रामेश्वर शर्मा थे। मंत्री उषा ठाकुर ने नारी शक्ति को समर्पित "मेरा परिचय इतना कि मैं भारत की तस्वीर हूं" कविता की पंक्तियां सुनाकर सभी नारियों का उत्साहवर्धन किया।

गौरतलब है कि सीआरपीएफ ने नारी शक्ति को जागरूक करने के लिए 'देश के हम हैं रक्षक' अभियान के तहत महिला बाइक रैली का आयोजन किया है। नौ मार्च को इंडिया गेट, नई दिल्ली से शुरू हुई बाइक रैली देश के विभिन्न शहरों से होती हुई 25 मार्च को जगदलपुर (छत्तीसगढ़) पहुंचेगी। 75 बाइक और 90 महिला बाइकर्स वाली इस रैली में 62 महिला राइफल ड्रिल टीम एवं 16 महिला पाइप बैंड के अतिरिक्त 101 कार्मिक का काफिला चल रहा है। यह महिला बाइक रैली मंगलवार शाम को भोपाल पहुंची थी। सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र बंगरसिया में रात्रि विश्राम के बाद रैली बुधवार शाम को शौर्य स्मारक पहुंची, जहां स्वागत के बाद प्रदर्शन और पुरस्कार वितरण किया गया।

बोट क्लब पर प्रस्तुति आज : मुक्ताकाश मंच पर महिला जवानों ने 20 मिनट राइफल ड्रिल की तो पूरा वातावरण सभी के एक स्वर में भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। इतने ही समय तक पाइप बैंड से सुमधुर फौजी धुनें बजाई गईं। इसके बाद छात्राओं ने फिल्मी गीतों पर नृत्य पेश किया। इस मौके पर भोपाल रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक अनुपम शर्मा समेत सीआरपीएफ के सभी अधिकारी, जवान एवं उनके परिवारजनों ने नारी शक्ति का उत्साहवर्धन किया। बाइक रैली गुरुवार को भी भोपाल में रहेगी। बोट क्लब पर बैंड का आयोजन शाम छह बजे से किया जाएगा। 17 मार्च को रैली भोपाल से जगदलपुर के लिए रवाना होगी।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp
 
google News
google News