भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। नगर निगम का आगामी बजट 31 मार्च से पहले जारी होना है। इसको लेकर 21 मार्च को नगर निगम परिषद की बैठक बुलाई गई है। इसमें तीन सड़कों काम नाम बदलने के साथ नीमच में पवन ऊर्जा संयंत्र लगाने के प्रस्ताव को शामिल किया गया है। साथ ही ऐशबाग स्टेडियम का नाम बदलकर स्व. कैलाश नारायण सारंग किए जाने संबंधी प्रस्ताव भी निगम परिषद की बैठक में लाया जाएगा।
बता दें कि इस बार नगर निगम का बजट 3200 करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है। 21 मार्च को होने वाली बजट बैठक को लेकर एजेंडा जारी कर दिया गया है। बजट से ठीक पहले आयोजित इस बैठक से कांग्रेस को उम्मीद थी कि इसमें नगर निगम चुनाव से पहले भाजपा द्वारा किए गए 22 संकल्पों को भी शामिल किया जाएगा। लेकिन एजेंडे में जनता से जुड़े मुद्दे शामिल नहीं होने पर कांग्रेस ने विरोध जताया है।नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने बताया कि एजेंडे में स्टेडियम और सड़कों के नाम बदलने के प्रस्ताव शामिल किए गए हैं, लेकिन जनता से जुड़े कोई भी मुद्दे नहीं है। चुनाव के दौरान महापौर और भाजपा ने पानी, सीवेज सिस्टम समेत जनता से जुड़ी समस्या और सुविधाओं को लेकर जो वादे किए थे, उनमें से कुछ भी एजेंडे में नहीं है।
इनका बदला जाएगा नाम
गुफा मंदिर से सुल्तानिया इन्फ्रेंट्री लाइंस जाने वाली सड़क का नाम 'ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह मार्ग' किए जाने संबंधित प्रस्ताव एमआइसी से मंजूर हो चुका है। इसे परिषद की बैठक में शामिल किया गया है।
जहांगीराबाद चौराहे से एक्सट्राल कालेज होते हुए पुन-पातरा तक के मार्ग का नाम पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर जी के नाम पर 'बाबूलाल गौर मार्ग' किए जाने संबंधित प्रस्ताव।
वार्ड-56 अंतर्गत बरखेड़ी पठानी का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री के नाम पर 'शास्त्री नगर (भेल)' किए जाने का प्रस्ताव भी आएगा।
ऐशबाग स्टेडियम का नाम पूर्व सांसद स्व. कैलाश नारायण सारंग जी के नाम पर 'कैलाश नारायण सारंग हाकी स्टेडियम' किए जाने का प्रस्ताव भी आएगा।
Posted By:
- Font Size
- Close