भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। संत हिरदाराम नगर की आदर्श मार्ग योजना पूरी करने के बाद चंचल रोड और सर्राफा बाजार के बाद बाएं मोड़ से अतिक्रमण हटाकर इसे चौड़ा करने के प्रस्ताव पर अमल नहीं हो पा रहा है। इससे नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है। यातायात व्यवस्था भी बिगड़ रही है।

आदर्श मार्ग योजना में शामिल बस स्‍टैंड से एफ वार्ड रोड का काम पूरा हो चुका है। बलिदानी प्रेम रामचंदानी मार्ग पर हाल ही में डामरीकरण किया गया है। चंचल रोड पर भी कुछ समय पहले डामरीकरण किया गया था, लेकिन बाएं तरफ म़ुडते समय सामने से आ रहे वाहन नजर नहीं आते। इससे दुर्घटनाएं हो जाती हैं। यदि अतिक्रमण हटाकर इसे चौड़ा किया जाए तो यह समस्या अपने आप समाप्त हो सकती है। व्यापारी श्याम कुमार रूघानी का कहना है कि चंचल रोड के निर्माण में नगर निगम ने बहुत समय लगा दिया था। इससे कारोबार प्रभावित हुआ।

नगर निगम सख्ती से हटाए कब्जे

नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले की उदासीनता से चंचल रोड के बड़े हिस्से पर फुटकर व्यवसाइयों ने कब्जा कर रखा है। सब्जी के ठेले, चाट-पकौड़ी के ठेलों से सड़क संकरी हो गई है। स्‍थानीय रहवासियों का कहना है कि इस मार्ग से अतिक्रमण सख्ती से हटाना बेहद जरूरी है। अवैध कब्जे के कारण ही दुकानों के सामने वाहन खड़े करने की जगह नहीं बची है। दो-तीन वाहन खड़े होने पर ही जाम लग जाता है। हालांकि नगर निगम ने हाल ही में दुकानों के सामने रखे डमी, डिस्पले बोर्ड के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है पर फुटकर एवं ठेला व्यवसाइयों का कब्जा हटाने में नगर निगम नाकाम रहा है। स्थानीय पार्षदों का कहना है किठेला एवं फुटकर व्यवसाइयों को किसी एक जगह बसाना चाहिए। बसाहट के बाद व्यवस्था में सुधार हो सकता है।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp
 
google News
google News