Bhopal News: भोपाल। पुराने शहर के बीचों-बीच सोमवारा बने राजधानी के धर्म प्रेमियों की आस्था के केंद्र कर्फ्यू वाली माता जय भवानी मंदिर में चेत्र नवरात्र का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। तैयारियों को लेकर रविवार को मंदिर प्रांगण में समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई। 22 से 30 मार्च तक हर दिन मातारानी का विशेष श्रृंगार किया जाएगा।
भवानी मंदिर समिति के अध्यक्ष रमेश सैनी एवं सचिव जगदीश जोशी ने बताया कि नवरात्र में प्रथम दिवस पर घट स्थापना एवं नवमी तिथि को हवन पूर्णाहुति तथा दशमी को विशाल भंडारा होगा। हर दिन सुबह नौ बजे व रात आठ बजे महाआरती होगी। माताजी को सुबह, दोपहर एवं रात्र को श्रद्धालुओं के द्वारा लाई गई पोशाक धारण कराई जाएगी। पोशाकों की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर हो चुकी है। नौ दिन के अलावा अन्य दिनों के लिए भी लोग पोशाक भेंट करने आगे आए हैं। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली सैकड़ों मीटर की चुनरिया भी चढ़ाई जाएंगी। समाजसेवी प्रमोद नेमा, समिति के उपाध्यक्ष महेश सैनी ने बताया कि बैठक में शारदीय नवरात्र पर मातारानी को नौलखा हार भेंट करने निर्णय लिया गया है। हार विशेष आर्डर देकर बनवाया जाएगा। समिति की ओर से कोई चंदा नहीं लिया जाता है। स्वेच्छा से लोग नौलखा सोने का हार देने के लिए राशि जुटा रहे हैं। सोने, नग सहित सोने का अच्छा हार आर्डर देकर बनवाया जाएगा। इसके अलावा मातारानी की चलित प्रतिमा, जिन्हें परंपरानुसार नवरात्र में चौराहे पर विस्थापित किया जाता है, उन्हें भी एक अलग से हार बनवा कर धारण कराया जाएगा। जिसमें करीब 11 लाख रुपये की लागत आ रही है। चैत्र नवरात्र के लिए मंदिर की विद्युत साज-सज्जा की गई है। मातरानी के रोज 15 से 20 हजार लोग आते-जाते दर्शन करते हैं। सभी धार्मिक व सामाजिक त्योहार मंदिर में मनाए जाते हैं।
Posted By: Lalit Katariya
- Font Size
- Close